October 9, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

गोंडा: पीसीएफ गोदाम में खाद डंप मिलने पर जिला प्रबंधक निलंबित

गोंडा, 14 अगस्त 2025

मुंडेरवा माफी स्थित पीसीएफ गोदाम में भारी मात्रा में खाद डंप पाए जाने के बाद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कड़ा रुख अपनाते हुए पीसीएफ जिला प्रबंधक निपेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की संस्तुति की। गुरुवार को अचानक गोदाम का निरीक्षण करने पहुंचीं डीएम ने खाद की किल्लत की शिकायतों के बीच गोदाम में पांच हजार बोरी खाद जमा मिलने पर नाराजगी जताई।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि आवंटन के बावजूद साधन सहकारी समितियों को खाद नहीं भेजी गई। गोदाम में लोडिंग के लिए केवल दो ट्रक और दो ट्रॉलियां मौजूद थीं। जिला प्रबंधक निपेंद्र बिना अनुमति के अनुपस्थित पाए गए, जिसके बाद डीएम ने पीसीएफ के एमडी को फोन कर उनकी लापरवाही की जानकारी दी और तत्काल निलंबन के साथ चार्जशीट जारी करने का निर्देश दिया।

जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि 8 अगस्त को समितियों के लिए खाद आवंटित की गई थी, लेकिन गोदाम में खाद जमा थी। साधन सहकारी समिति मुंडेरवा के खाद वितरण में भी अनियमितता पाई गई, जहां वितरण दूसरे स्थान पर हो रहा था। वहां न तो रजिस्टर मिला और न ही ई-पॉस मशीन। डीएम ने इस मामले की विस्तृत जांच के लिए अपर जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी और सहायक निबंधक सहकारिता की एक समिति गठित की है।

जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि खाद की कालाबाजारी और जमाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को लगातार निरीक्षण और छापेमारी के निर्देश दिए ताकि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो सके।