January 21, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना है तो जल्द करें आवेदन, ऐसे पूरी होगी प्रक्रिया

अगर आप मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना चाहते हैं तो जल्द संबंधित फॉर्म भरकर नाम दर्ज करा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म- 6 और मतदाता सूची में पता बदलवाने के लिए फॉर्म- 8 भरना होगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय मतदाता सूची को अपडेट कर रहा है। साथ ही वोटर हेल्पलाइन (वीएच) एप के जरिये मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम भी ढूंढ सकते हैं। इस एप को प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार के मुताबिक मतदाताओं को एप से जानकारी लेने के बाद नाम जुड़वाने, संशोधन या पता बदलवाने का काम समय रहते पूरा करा लेना चाहिए। वीएच एप पर अपनी डिटेल डालकर मतदाता अपने बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जल्द ही चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावनाओं के बीच माना जा रहा है कि इसके लिए अब कम समय बचा है। मतदाताओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए। यदि किसी गलती के चलते उनका नाम मतदाता सूची में नहीं आता है तो उसे ठीक करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।