
मुशाहिद नगर, गोण्डा
सादुल्लाह नगर गौरा चौकी रोड पर स्थित मरकजी इदारा अल-जामे अतुल हशमतिया, मुशाहिद नगर माहिम में जुलूस-ए-गौसिया शरीफ की तैयारियों के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उलमा-ए-मदारिस, इमाम-ए-मसाजिद, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्र के मुसलमानों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
बैठक की शुरुआत मौलाना अली अहमद हशमती गोंडवी द्वारा कुरान-ए-पाक की तिलावत से हुई। इसकी अध्यक्षता मौलाना मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रजा खां हशमती ने की, जबकि कायादत खलीफा-ए-हुजूर मासूमे मिल्लत अलहाज कारी शरफुद्दीन खां हशमती और कारी अतहरुल कादरी हशमती ने की।
जुलूस में भाईचारा और अमन का पैगाम
मरकजी जुलूस के काइद मौलाना मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रजा खां हशमती ने अपने संबोधन में कहा कि गौस-ए-आजम की याद में आयोजित होने वाला यह जुलूस भाईचारे, अमन और शांति का पैगाम लेकर निकलेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जुलूस में किसी भी तरह की सियासी बयानबाजी या नारेबाजी से बचना है। उन्होंने सभी से जुलूस के आदाब का पालन करते हुए दुरूद व सलाम का विर्द करने और काइद के साथ चलने की अपील की। उन्होंने यह भी सलाह दी कि चुनावी माहौल में सियासी पार्टियों के उकसावे में न आएं और इस्लामी अखलाक का नमूना पेश करें। साथ ही, जुलूस में महिलाओं और बच्चों को शामिल न करने की सलाह दी गई।
जुलूस का कार्यक्रम
मरकजी जुलूस के मीडिया प्रभारी अलहाज कारी शरफुद्दीन खां हशमती ने बताया कि 04 अक्टूबर, शनिवार को जुलूस-ए-गौसिया शरीफ अपनी पुरानी परंपरा के अनुसार पूरे शानो-शौकत के साथ दोपहर 2 बजे मरकजी इदारा अल-जामे अतुल हशमतिया, मुशाहिद नगर, पिपरा माहिम से शुरू होगा। जुलूस पिपरा माहिम, मुशाहिद नगर, हशमत नगर, मदरहवा, गुलजार नगर होते हुए गूमा फातमा जोत पहुंचेगा। यहां अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रजा खां हशमती का संबोधन और मुफ्ती मोहम्मद नासिर रजा खां हशमती की दुआ होगी।
जुलूस इसके बाद सादुल्लाह नगर मेन मार्केट, हशमती चौक होते हुए दरगाह शहीद-ए-मिल्लत हजरत बाबा अब्दुल कुद्दूस शाह अलैहिर्रहमा की बारगाह में चादर पेश करेगा। मुल्क में अमन, चैन, तरक्की और खुशहाली के लिए सामूहिक दुआ की जाएगी। जुलूस फिर सादुल्लाह नगर बाजार, मुबारक मोड़ तिराहा, अहरौली, कुतुबनगर, जीलानी नगर, इलाही नगर होते हुए सरकार बाबा इलाही बख्श रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर पहुंचेगा, जहां अंजुमन गुलामाने मुस्तफा, मौजा जिगनी के सदस्यों द्वारा स्वागत किया जाएगा। वहां तकरीरी प्रोग्राम के बाद मौलाना मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रजा खां हशमती की दुआ के साथ जुलूस का समापन होगा।
बैठक में उपस्थित लोग
बैठक में मौलाना कारी मोहम्मद वसीम बेग हशमती, मौलाना गुलाम मुर्तजा हशमती, ठेकेदार फारूक अहमद हशमती, मास्टर गुलाम जीलानी बेग, हाफिज महमुदुल हसन बेग हशमती, मिर्जा मोहम्मद सिबतैन रजा कादरी, कारी मोहम्मद जाहिद रजा बेग, अनीस कादरी, कारी इरशाद अहमद हशमती, तरन्नुम गोंडवी, हाफिज इकरामुद्दीन, हाफिज अकबर अली मुशाहिदी, हाफिज अतहरुल कादरी, मौलाना मुफ्ती अब्दुल रहमान कादरी, अबरार अहमद खान हशमती, मौलाना गुलाम जीलानी हशमती, मौलाना अली अहमद, हाफिज सिराजुद्दीन, सलाहुद्दीन चौधरी, मौलाना अब्दुल बासित, मौलाना अब्दुल मुबीन, हाफिज नईम बरकाती, हाफिज सरफराज अहमद हशमती, अफजाल खान सहित बड़ी संख्या में उलमा और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: शरफुद्दीन खां हशमती/गुलाम जीलानी बेग
More Stories
मसकनवा के रानीजोत में काली माई मंदिर के पास गंदगी का अंबार, ग्रामीणों में रोष
मुस्लिम युवाओं के खिलाफ FIR को लेकर विरोध तेज, ‘आई लव मोहम्मद’ लिखना अपराध नहीं: आशिक-ए-मुस्तफा
मसकनवा: एसबीआई सिक्योरिटी गार्ड की रेलवे स्टेशन पर अचानक मौत, बुखार और सांस की तकलीफ से तोड़ा दम