January 12, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

मसकनवा के रानीजोत में काली माई मंदिर के पास गंदगी का अंबार, ग्रामीणों में रोष

मसकनवा (गोंडा),

01 अक्टूबर 2025

 

छपिया के मसकनवा कस्बे के रानीजोत में स्थित प्राचीन काली माई मंदिर के आसपास कूड़ा-करकट, गंदगी और बजबजाती नालियों ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। नवरात्रि के पावन पर्व और स्वच्छता पखवाड़े के बावजूद मंदिर परिसर की साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। मंदिर के सामने लगा इंडिया मार्का हैंडपंप महीनों से खराब पड़ा है, जिससे श्रद्धालुओं को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों सुभाष, अमित, शिवम, सौरभ और पुनीत ने बताया कि मंदिर के ठीक सामने नाली की गंदगी और कूड़े का ढेर जमा है, जिसे हटाने वाला कोई नहीं है। मंदिर में सैकड़ों की संख्या में दूर-दराज से भक्त पूजा-अर्चना के लिए आते हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण उन्हें गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पंचायत से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

लोगों का आरोप है कि हैंडपंप की मरम्मत के नाम पर घोटाला हुआ है। इसके अलावा, मंदिर परिसर के पास बनी आरसीसी सड़क भी गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मंदिर परिसर की सफाई, नाले की मरम्मत और सड़क की स्थिति की जांच की जाए।

एडीओ पंचायत हरिओम पाल ने दावा किया कि सफाई कराई जा रही है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जमीनी हकीकत कुछ और है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। वे जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं।