
गोंडा, 18 अक्टूबर 2025
विकासखंड बभनजोत के अंतर्गत ग्राम रेंडवलिया, पोस्ट फरेंदा खुर्द, जनपद गोंडा के निवासी रईस अहमद उर्फ बब्बू को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पार्टी की उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव के पद पर नामित किया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के पद पर रहते हुए श्री अहमद लगातार पार्टी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं।
श्री रईस अहमद ने इस नामांकन पर पार्टी आला कमान, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए ही पार्टी ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। श्री अहमद ने बताया कि वे विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर लोगों के सुख-दुख में सहभागिता निभाते हैं तथा समाजवादी पार्टी की नीतियों को अंतिम छोर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोंडा अरशद हुसैन, पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, पूर्व विधायिका नंदिता शुक्ला, पूर्व प्रत्याशी गोंडा सदर सूरज सिंह, पूर्व प्रत्याशी रमेश गौतम, मसूद आलम खान, सरफराज हुसैन (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा), डॉ. सैयद राशिद इकबाल (चेयरमैन प्रतिनिधि), मतीन सिद्दीकी, विनोद श्रीवास्तव, अंजू वर्मा, सुशीला गौतम, अशोक यादव, मोहन यादव, विजय यादव, महेश यादव, राहुल यादव, अजय गौतम, विजय पासवान, लाल जी गौतम, अफजल खान, दिलीप वर्मा, सरवन वर्मा, महेश वर्मा, अभिषेक सोनी, शाहिद हाशमी, फरीद अहमद, मकबूल मकबूल अंसारी, संतोष यादव, मुलायम यादव, किशन लाल पासवान, जितेंद्र यादव, गुरबख्श राजभर, विजय मिश्रा, बसंत यादव, रामजीत निडर, अनिरुद्ध मिश्रा, अरविंद यादव, रामकुमार पासवान, सिराज अहमद, प्रतिभा यादव, बुनने प्रधान, इरशाद खान, नरेंद्र यादव, राजकुमार यादव, राजेश गौतम, अमर कश्यप सहित जिले के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्री अहमद को बधाई दी तथा हर्ष व्यक्त किया।
श्री अहमद के इस नए दायित्व से गोंडा जिले में समाजवादी पार्टी की गतिविधियों को नई गति मिलने की उम्मीद है।
More Stories
गोंडा: थाना खोड़ारे में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक किया, हेल्पलाइन नंबर्स व पंपलेट वितरित
भावाजीतपुर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी कई सुविधाएं
गोंडा: बालपुर शाखा मैनेजर के खिलाफ ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का जोरदार धरना, कई मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा