January 20, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

गोंडा : सपा नेता हफीज मलिक ने SIR फॉर्म भरने के लिए लगाया दो दिवसीय कैंप

गौरा चौकी (गोंडा), 29 नवंबर।

 

गौरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और सुधार (SIR) के लिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हफीज मलिक ने गौरा चौकी बाजार स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया है।

 

कैंप के पहले दिन शनिवार को क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने SIR फॉर्म भरवाए। हफीज मलिक ने कहा कि मतदाता सूची में नाम होना लोकतंत्र की पहली शर्त है। एक भी वोट छूटने न पाए, इसलिए हमने गांव-गांव LED वैन चलाकर पर्चे बंटवाए और लोगों से SIR फॉर्म भरने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी कि छोटी-सी लापरवाही से मतदान का अधिकार खत्म हो सकता है।

हफीज मलिक ने बताया कि सोशल मीडिया के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को मजबूत किया जा सके और लोकतंत्र को बचाया जा सके। कैंप रविवार को भी चलेगा।

 

इस मौके पर सुनील शर्मा, युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, शशांक यादव, आदित्य यादव, अली हसन, राकेश, आशीष मौर्य, इबरार, मोहम्मद, छोटी शर्मा, जुगनू, नौशाद, शादाब सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।