तलाश न्यूज एजेंसी
सहारनपुर
सहारनपुर। दिल्ली-यमुनौत्री हाईवे व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। शादियों के सीजन में बरात जाने-आने के दौरान हुए इन हादसों ने चार परिवारों में मातम फैला दिया है।
हादसा-1 : भतीजे की बरात में जा रहे चाचा को तेज रफ्तार थार ने मारी टक्कर
नानौता थाना क्षेत्र के गांव देवपुरा में रविवार को इरशादपुर माजरा (थाना थानाभवन) से दुल्हन की बरात आई थी। दूल्हे आशु के चाचा विजयपाल (60) अपने रिश्तेदार रघुवीर (गांव गंदेवड़) के साथ बाइक से बरात में शामिल होने देवपुरा आ रहे थे। देवपुरा मोड़ पर नानौता की ओर से आ रही तेज रफ्तार थार गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत सीएचसी नानौता पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही विजयपाल ने दम तोड़ दिया। रघुवीर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थार चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने थार व बाइक को कब्जे में ले लिया है। मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
हादसा-2 : बरात जाने की तैयारी में जैकेट खरीदकर लौट रहे दो युवकों की दीवार से टक्कर, मौके पर मौत
बेहट थाना क्षेत्र के बुबका-कोठड़ी रोड पर नंगला झंडा गांव के पास रविवार शाम भयानक हादसा हुआ। गांव चांदी निवासी शोएब (19) अपने चचेरे भाई हुसैन की बरात में जाने के लिए बेहट से जैकेट खरीदकर लौट रहा था। रास्ते में मुजाहिदपुर निवासी अनस (18) ने उससे बाइक पर लिफ्ट ले ली।
नंगला झंडा गांव के पास सड़क पार कर रही एक महिला को बचाने के चक्कर में शोएब ने बाइक का संतुलन खो दिया और बाइक सड़क किनारे दीवार से जा टकराई। दोनों युवकों का सिर दीवार से टकराया और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही विधायक उमर अली खान सीएचसी बेहट पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।
शोएब पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और वैल्डिंग का काम करके परिवार की मदद करता था। उसके पिता खुर्शीद मजदूरी करते हैं। दोनों युवकों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
हादसा-3 : लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, दो की मौत
नकुड़ थाना क्षेत्र के अंबेहटा-जैनपुर मार्ग पर शनिवार देर रात हुए हादसे में भैरमऊ निवासी अमरीश (56) व नाथीराम (60) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों बाइक से अंबेहटा की ओर से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में सड़क पर खड़ी लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली से उनकी बाइक टकरा गई।
दोनों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान रविवार को दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक को कब्जे में ले लिया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
जिले में लगातार बढ़ते सड़क हादसों ने एक बार फिर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और ओवरस्पीडिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने और हेलमेट व सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने की अपील की है।

More Stories
अम्बेडकरनगर : सड़क हादसों का कहर, दो युवकों की मौत, पांच घायल
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश