January 12, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

कानपुर: प्रेमिका ने भतीजे के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या की, शव जंगल में छिपाया; डेढ़ महीने बाद कंकाल बरामद, दोनों गिरफ्तार

तलाश  न्यूज एजेंसी, कानपुर

कानपुर। बिल्हौर क्षेत्र के रौतापुर गांव निवासी युवक गोरेलाल गौतम (25) की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उसकी प्रेमिका लक्ष्मी और उसके भतीजे यीशु ने मिलकर शराब पिलाकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। कारण चौंकाने वाला है—गोरेलाल अपनी प्रेमिका की बेटी पर बुरी नजर रखने लगा था। पुलिस ने डेढ़ महीने बाद शिवराजपुर के शाह नेवादा जंगल से कंकाल बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Forensic entomology in homicide cases: study of a corpse found ...

गोरेलाल 31 अक्टूबर 2025 की शाम से लापता था। उसके पिता रामस्वरूप ने 3 नवंबर को शिवराजपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच अधिकारी दरोगा प्रदीप कुमार ने मोबाइल सीडीआर खंगाली तो रौतापुर गांव की ही लक्ष्मी (पत्नी रामदास) से लगातार बातचीत का पता चला। संदेह पर लक्ष्मी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या कबूल ली।

UP woman murders husband to be with nephew, frames neighbours ...

लक्ष्मी ने कबूला कि गोरेलाल से उसके प्रेम संबंध थे, लेकिन वह उसकी नाबालिग बेटी पर गलत नजर रखने लगा। नाराजगी में 31 अक्टूबर को वह गोरेलाल को शिवराजपुर ले गई। वहां अपने भतीजे यीशु (भाई शर्मन का बेटा) के साथ मिलकर उसे ज्यादा शराब पिलाई। नशे में धुत होने पर दोनों ने शाह नेवादा के जंगल में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छिपा दिया।

पुलिस ने शुक्रवार सुबह आरोपी महिला के बताए स्थान से कंकाल बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्या का मुकदमा दर्ज कर लक्ष्मी और यीशु को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

यह मामला प्रेम संबंधों में विश्वासघात और पारिवारिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाता है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी कर जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी।