तलाश न्यूज एजेंसी, कानपुर
कानपुर। बिल्हौर क्षेत्र के रौतापुर गांव निवासी युवक गोरेलाल गौतम (25) की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उसकी प्रेमिका लक्ष्मी और उसके भतीजे यीशु ने मिलकर शराब पिलाकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। कारण चौंकाने वाला है—गोरेलाल अपनी प्रेमिका की बेटी पर बुरी नजर रखने लगा था। पुलिस ने डेढ़ महीने बाद शिवराजपुर के शाह नेवादा जंगल से कंकाल बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गोरेलाल 31 अक्टूबर 2025 की शाम से लापता था। उसके पिता रामस्वरूप ने 3 नवंबर को शिवराजपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच अधिकारी दरोगा प्रदीप कुमार ने मोबाइल सीडीआर खंगाली तो रौतापुर गांव की ही लक्ष्मी (पत्नी रामदास) से लगातार बातचीत का पता चला। संदेह पर लक्ष्मी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या कबूल ली।
लक्ष्मी ने कबूला कि गोरेलाल से उसके प्रेम संबंध थे, लेकिन वह उसकी नाबालिग बेटी पर गलत नजर रखने लगा। नाराजगी में 31 अक्टूबर को वह गोरेलाल को शिवराजपुर ले गई। वहां अपने भतीजे यीशु (भाई शर्मन का बेटा) के साथ मिलकर उसे ज्यादा शराब पिलाई। नशे में धुत होने पर दोनों ने शाह नेवादा के जंगल में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छिपा दिया।
पुलिस ने शुक्रवार सुबह आरोपी महिला के बताए स्थान से कंकाल बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्या का मुकदमा दर्ज कर लक्ष्मी और यीशु को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
यह मामला प्रेम संबंधों में विश्वासघात और पारिवारिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाता है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी कर जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस