गोंडा, 20 दिसंबर 2025
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में घने कोहरे के कारण गुरुवार शाम और देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिनमें एक 17 वर्षीय किशोरी और एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसे करनैलगंज और कटरा बाजार क्षेत्र में हुए।
पहला हादसा: करनैलगंज में कार-स्कूटी भिड़ंत करनैलगंज क्षेत्र के शाहपुर मार्ग पर सकरौरा गांव के पास प्राथमिक विद्यालय के निकट गुरुवार रात तेज रफ्तार कार (अर्टिगा) ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी पर सवार तीन सगे भाई-बहन थे – रोशनी उर्फ मल्लू (17), वोसमी (14) और चचेरा भाई हर्षित उर्फ चंदन (10)। ये तीनों कंजेमऊ निवासी हैं और बाजार से लौट रहे थे।
टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रोशनी की मौत हो गई। वोसमी और हर्षित की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने कार चालक अनुज निषाद (निवासी गड़रियन पुरवा) को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
दूसरा हादसा: कटरा बाजार में अज्ञात वाहन की टक्कर कटरा बाजार क्षेत्र में गड़रियन पुरवा के पास देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार महेश कुमार वर्मा (30, निवासी बरांव) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथी रामगनेश (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों सेमरा चौराहे से घर लौट रहे थे।
परिजनों के अनुसार, हादसे के समय दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। टक्कर मारने वाले वाहन का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने रामगनेश को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। शुक्रवार सुबह महेश का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश में इन दिनों घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण सड़क हादसे बढ़ गए हैं।

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस