वाराणसी | संवाददाता 20 दिसंबर 2025
वाराणसी में गंगा नदी पर स्थित मालवीय पुल (राजघाट पुल) पर मरम्मत कार्य के कारण बड़ा यातायात बदलाव किया गया है। आज शनिवार से 13 जनवरी तक तीन और चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों को ही पुल पार करने की अनुमति मिलेगी। स्कूली वाहनों को विशेष छूट दी गई है – सुबह 9 से 10 बजे और दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक एक-एक घंटे के लिए वे गुजर सकेंगे।
एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि पुल के ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन जॉइंट की मरम्मत के लिए यह डायवर्जन जरूरी है। शुक्रवार को पुल पर ड्राई रन कर व्यवस्थाओं की जांच की गई। राजघाट और सामने घाट पुल से सवारी वाहनों व हल्के-भारी मालवाहकों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।

वैकल्पिक रूट की व्यवस्था: चंदौली से वाराणसी या वाराणसी से चंदौली जाने वाले हल्के व भारी वाहनों व बसों को रामनगर चौराहे से टेंगरामोड़, विश्वसुंदरी पुल, डाफी टोल प्लाजा होते हुए अमरा अखरी, मोहनसराय व चंदौली या पंचपेड़वा रिंग रोड के रास्ते आवागमन करना होगा।
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर और मालवीय चौराहे पर दबाव को देखते हुए विश्वसुंदरी पुल-डाफी टोल प्लाजा के बीच लौटूबीर अंडरपास पर जर्सी बैरियर लगाए जाएंगे, ताकि मरीजों को जाम से राहत मिल सके।
यातायात संबंधी किसी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 917317202020 पर संपर्क किया जा सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि डायवर्जन का पालन करें और वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करें ताकि जाम से बचा जा सके।

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस