उत्तरकाशी | संवाददाता 20 दिसंबर 2025
उत्तरकाशी जिले में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। भटवाड़ी ब्लॉक के मल्ला गांव में जंगल से निकला एक भालू अपने दो बच्चों के साथ एक घर में घुस गया। भोजन की तलाश में घुसे भालू परिवार की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि भालू अपने दोनों बच्चों के साथ घर के आंगन में प्रवेश करता है। बच्चे भोजन ढूंढते हुए इधर-उधर घूमते हैं और आपस में लड़ाई भी करते दिख रहे हैं। इसके बाद मां भालू आकर उन्हें अलग करती है। काफी देर तक भालू परिवार घर में चहलकदमी करता रहा। सौभाग्य से उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था।
टकनौर क्षेत्र के मल्ला गांव सहित कई गांवों में भालू घरों की छतों और आंगनों में घूम रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरा होने के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि वन विभाग भालू की इस दहशत को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
पहले भी जिले में भालू के हमलों में कई लोग घायल हो चुके हैं और भय से भागते समय जंगल में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। आए दिन भालू लोगों पर हमला कर रहे हैं। इस ताजा घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल और गहरा गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दियों में भोजन की कमी के कारण भालू गांवों की ओर रुख कर रहे हैं।
वन विभाग से अपील की जा रही है कि भालू को जंगल में वापस भेजने या अन्य उपायों से ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

More Stories
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
मृतक शिक्षक विपिन कुमार यादव की प्रताड़ना के दोषियों पर मुकदमा व परिवार को नौकरी-मुआवजे की मांग, शिक्षकों ने सौंपा डीएम को ज्ञापन
दिल्ली धमाका: लाल किले के पास कार ब्लास्ट से दहला राष्ट्रीय राजधानी, 10 की मौत, 24 घायल