January 12, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

चमोली में भालू का आतंक जारी: महिला पर हमला, खाई में गिरकर पेड़ पर अटकी, जान बची

तलाश  न्यूज एजेंसी, गोपेश्वर (चमोली)

चमोली जिले के बंड क्षेत्र के लुहां गांव में भालू के हमले का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घास काटने जंगल गई एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। जान बचाने के लिए दौड़ते हुए महिला गहरी खाई में जा गिरी, लेकिन किस्मत से वह एक पेड़ पर अटक गई। साथ गई अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर भालू भाग निकला। घायल महिला को ग्रामीणों ने खाई से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की है। लुहां गांव निवासी प्रकाश सिंह की पत्नी मीना देवी (42) गांव की अन्य महिलाओं के साथ भंडार तोक के जंगल में घास लेने गई थीं। झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक मीना देवी पर हमला बोल दिया। भालू के पंजों से मीना के हाथ, पैर, पीठ और सिर पर गहरे घाव हो गए। शोर मचाते हुए मीना जान बचाकर भागीं और खाई में गिर गईं। गनीमत रही कि वह एक पेड़ की टहनियों पर अटक गईं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

साथ गई महिलाओं ने मीना की चीखें सुनीं तो शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचीं। उन्हें देखकर भालू जंगल की ओर भाग गया। महिलाओं ने मीना को खाई में पेड़ पर अटके देखा और तुरंत फोन से परिजनों को सूचना दी। ग्राम प्रधान भुवना देवी के अनुसार, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मीना को खाई से निकाला और देर शाम जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया।

युवक मंगल दल अध्यक्ष मुकेश नेगी ने वन विभाग से गांव में गश्त बढ़ाने की मांग की है। महिला मंगल दल की सदस्यों शकुंतला देवी, सतेश्वरी देवी, उमा, सुशीला देवी, संगीता राणा और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कोठियाल ने अस्पताल पहुंचकर मीना की कुशलक्षेम पूछी और पीड़ित परिवार को मुआवजा तथा भालू को खदेड़ने की मांग की।

क्षेत्र में भालू की दहशत बरकरार लुहां गांव में पिछले कुछ समय से भालू का आतंक बना हुआ है। इसी क्षेत्र में भालू ने गोशालाएं तोड़कर मवेशियों पर हमला किया है। पोखरी क्षेत्र के कलसिर और सेम गांव में एक ही रात भालू ने गोशालाओं की छत तोड़कर तीन गायों को मार डाला। भटवाड़ी ब्लॉक के मल्ला गांव में तो मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ घर के आंगन और अंदर घुस आई, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।