अलीगढ़/आगरा ब्यूरो |
21 दिसंबर 2025
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अवैध संबंधों की वजह से पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आगरा की लूथरा जूता कंपनी में इलेक्ट्रीशियन राजकुमार (45) की हत्या उसकी पत्नी ज्योति और उसके दिव्यांग प्रेमी बॉबी ने साजिश रचकर कराई। पुलिस ने हत्या के चार दिन बाद मामले का खुलासा करते हुए पत्नी ज्योति, प्रेमी बॉबी और उसके दोस्त संदीप सिंह को हिरासत में ले लिया है। दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

हत्या की वारदात और पुलिस जांच 17 दिसंबर की सुबह अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में हैवतपुर गांव के पास एक कच्चे रास्ते पर राजकुमार का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गोली लगने और चेहरे पर चाकू से वार करने की पुष्टि हुई। घटनास्थल पर सबूत मिले कि हत्यारों ने शव का चेहरा बिगाड़ने की कोशिश की, ताकि पहचान मुश्किल हो।
पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से पता चला कि राजकुमार 17 दिसंबर को दोपहर में आगरा से रोडवेज बस से अलीगढ़ आए थे। आगरा कट पर उतरने के बाद वे एक कार में सवार हुए। कार सूतमिल होते हुए रात में घटनास्थल की ओर गई। इसी दौरान राजकुमार की पत्नी ज्योति का एक मोबाइल नंबर से सात बार कॉल पर बातचीत हुई।
दशक पुराना अफेयर बना हत्या की वजह पूछताछ में खुलासा हुआ कि ज्योति का परिवार पहले धनीपुर में बॉबी के घर किराए पर रहता था। तब राजकुमार और ज्योति के बीच प्रेम हुआ और दोनों ने शादी कर ली। दंपती की 11 साल की बेटी और 2 साल का बेटा है।
शादी के बाद ज्योति की नजदीकियां दिव्यांग बॉबी से बढ़ीं। बॉबी आर्थिक रूप से मजबूत था और ज्योति के खर्च उठाने लगा। दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए। जब राजकुमार को इसकी भनक लगी तो उन्होंने विरोध किया। इसी बात पर ज्योति और बॉबी ने राजकुमार को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
राजकुमार का फाइल फोटो
सुपारी देकर कराई हत्या बॉबी ने अपने दोस्त संदीप सिंह और उसके दो रिश्तेदारों को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी, जिसमें एक लाख रुपये एडवांस दिए। राजकुमार को पैसे की जरूरत थी, ज्योति ने उन्हें बॉबी के पास रुपये लेने भेजा।
साजिश के तहत राजकुमार को कार में बिठाकर घुमाया गया, शराब पिलाई गई और रात करीब 10 बजे गोली मारकर तथा चाकू से वार कर हत्या कर दी। चेहरा बिगाड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वाहन आने की आहट पर आरोपी भाग गए। हत्या के बाद ज्योति और बॉबी के बीच देर रात तक फोन पर बात हुई, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
सीओ गभाना धनंजय कुमार ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर तीनों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है और जल्द ही मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।
यह मामला यूपी में बढ़ते ऐसे हत्याकांडों की श्रृंखला में एक और कड़ी है, जहां अवैध संबंध पति की जान ले रहे हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस