January 12, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

लखनऊ: लिव-इन पार्टनर ने गला रेतकर उतारा इंजीनियर प्रेमी को मौत के घाट, खुद बोली- ‘मैंने मार डाला…’, पांच घंटे लाश के साथ रहीं मां-बेटियां

लखनऊ ब्यूरो | 09 दिसंबर 2025

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे इंजीनियर की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी महिला रत्ना (46) ने अपने लिव-इन पार्टनर सूर्य प्रताप सिंह (32) का चाकू से गला रेतकर कत्ल कर दिया। हत्या के बाद रत्ना और उसकी दो नाबालिग बेटियां करीब पांच घंटे शव के साथ घर में ही रहीं। सुबह खुद रत्ना ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा, “मैंने ही सूर्य का कत्ल किया है।”

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रत्ना को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के पिता नरेंद्र सिंह की शिकायत पर रत्ना की दोनों बेटियों (17 और 15 वर्ष) के खिलाफ भी हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पिता ने आरोप लगाया है कि मकान हड़पने की साजिश के तहत बेटियों के साथ मिलकर हत्या की गई।

झगड़े में हुई बेरहम हत्या डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार, सूर्य प्रताप सिंह एवरेडी कंपनी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर थे। वह पिछले चार साल से हरदोई मूल निवासी रत्ना के साथ लखनऊ के सलारगंज शिवम ग्रीन सिटी स्थित अपने मकान में लिव-इन में रह रहे थे। रविवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। भोर करीब 5 बजे रत्ना ने घर में रखे चाकू से सूर्य प्रताप का गला रेत दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय रत्ना की दोनों बेटियां भी घर में मौजूद थीं।

हत्या के बाद मां-बेटियां न तो भागीं और न ही किसी को सूचना दी। सुबह करीब 9:45 बजे रत्ना ने खुद पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची बीबीडी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और रत्ना को हिरासत में ले लिया।

मृतक इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह की फाइल फोटो

मकान हड़पने की साजिश का आरोप मृतक सूर्य प्रताप मूल रूप से देवरिया जिले के भुलवाली मरकड़ा के परसिया भीखम गांव के रहने वाले थे। उनके पिता नरेंद्र सिंह लखनऊ में प्राइवेट हॉस्पिटल की वैन चलाते हैं। नरेंद्र का आरोप है कि रत्ना ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर मकान पर कब्जा करने की नीयत से सूर्य प्रताप की हत्या की। सूर्य प्रताप परिवार से अलग रहते थे और तीन साल पहले रत्ना की बेटियों को ट्यूशन पढ़ाने के सिलसिले में उनके संपर्क में आए थे।

हत्याकांड की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चाचा के घर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूर्य प्रताप इकलौते बेटे थे और तीन बहनों के भाई।

आरोपी महिला रत्ना की फाइल फोटो

पुलिस जांच जारी इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह ने बताया कि रत्ना ने पूछताछ में हत्या कबूल कर ली है। बेटियों की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की छानबीन कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह घटना लिव-इन रिलेशनशिप में बढ़ते विवादों और विश्वासघात की एक और दर्दनाक मिसाल पेश करती है। पुलिस जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है।