December 12, 2024

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

165 दिव्यांगों को वितरित किए 200 सहायक उपकरण, KDMA और एलिम्को की ओर से हुआ कार्यक्रम

कानपुर में अमर उजाला फाउंडेशन, केडीएमए इंटरनेशनल और एल्मिको के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम दिव्यांगों को सहायक उपकरण निशुल्क वितरित किए गए। इस संबंध में शिविर का आयोजन केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल बर्रा-आठ में गुरुवार को किया गया। सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक चला। इसमें नगर, कानपुर देहात, उन्नाव के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिए गए।

165 दिव्यांगों को दो सौ उपकरण दिए गए। इनमें ट्राई साइकिल, बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, सीपी चेयर, छड़ी, बैसाखी, कान की मशीन, स्मार्ट फोन, ब्रेल किट आदि उपकरण दिए गए। केडीएमए की ओर से चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, प्रधानाचार्या प्रियंका सहगल, मनप्रीत कौर, रितु, दिनेश मिश्रा, नरेश मखीजा, आशीष शुक्ला, आदित्य पाठक, आशीष निषाद, राजेश शुक्ला, संदीप उत्तम तथा एलिम्को की ओर से आर्यन व्यास, ध्यानिका ठाकुर, आनंद कुमार सिंह मौजूद रहे।