
कानपुर में अमर उजाला फाउंडेशन, केडीएमए इंटरनेशनल और एल्मिको के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम दिव्यांगों को सहायक उपकरण निशुल्क वितरित किए गए। इस संबंध में शिविर का आयोजन केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल बर्रा-आठ में गुरुवार को किया गया। सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक चला। इसमें नगर, कानपुर देहात, उन्नाव के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिए गए।
165 दिव्यांगों को दो सौ उपकरण दिए गए। इनमें ट्राई साइकिल, बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, सीपी चेयर, छड़ी, बैसाखी, कान की मशीन, स्मार्ट फोन, ब्रेल किट आदि उपकरण दिए गए। केडीएमए की ओर से चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, प्रधानाचार्या प्रियंका सहगल, मनप्रीत कौर, रितु, दिनेश मिश्रा, नरेश मखीजा, आशीष शुक्ला, आदित्य पाठक, आशीष निषाद, राजेश शुक्ला, संदीप उत्तम तथा एलिम्को की ओर से आर्यन व्यास, ध्यानिका ठाकुर, आनंद कुमार सिंह मौजूद रहे।
More Stories
जय गुरु देव संगठन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष व दूरदर्शी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी योगेन्द्र श्रीवास्तव हुए पंचतत्व में विलीन
गौरा चौकी गोंडा: निजी अस्पताल में गंभीर लापरवाही, नौ महीने की गर्भवती महिला का गर्भपात
सीमा मेक ओवर ब्यूटी अकेडमी का शानदार शुभारंभ: ग्रामीण लड़कियों के लिए आत्मनिर्भरता की नई राह