कानपुर आईआईटी के सीथ्रीआई से वित्त पोषित स्टार्टअप बिग बैंग बूम सॉल्यूशन की ओर से तैयार एंटी ड्रोन डिफेंस सिस्टम ‘वज्र’ दुश्मन देश के ड्रोन को पहचानने और जाम करने में मददगार होगा। इससे डिफेंस और क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में ड्रोन के हमलों से बचाव हो सकता है। देशभर से कई ऐसे ही स्टार्टअप शुक्रवार को दो दिवसीय टेक्नोफेस्ट अभिव्यक्ति-2024 में प्रस्तुत किए गए। इसका आयोजन आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप, इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेल (एसआईआईसी) की ओर से किया गया है।
इसमें अधिकतर स्टार्टअप आईआईटी कानपुर से इंक्यूबेटेड या वित्त पोषित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त कमिश्नर अमित गुप्ता, स्पेशल सेक्रेटरी रवि रंजन, आईआईटी निदेशक प्रो. एस गणेश, एसआईआईसी के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. अंकुश शर्मा, प्रो. अमिताभ बंदोपाध्याय और एसआईआईसी के सीईओ निखिल अग्रवाल ने किया। ऑडिटोरियम के बाहर लॉन में स्टार्टअप का शो केस किया गया। हेल्थ, फिनटेक, बायोटेक, साइबर सिक्योरिटी से संबंधित कई स्टार्टअप ने अपने इनोवेटिव आइडिया को रखा।
More Stories
निर्ममता से युवती का कत्ल,होटल स्टाफ को भनक तक न लगी; सामने आई दिल दहलाने वाली तस्वीरें
Mankapur News: हाथ बांधकर बिसुही नदी में कूदीं दो बहनें, मौत
अब एक क्लिक में बड़े डाक्टर होंगे आपके पास,अब कस्बे में भी करा सकेंगे शहर के डॉक्टरों से इलाज