January 12, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

रविंद्रनाथ सोनी ठगी कांड: ब्लूचिप कंपनी की रिलेशनशिप मैनेजर भी शिकार, NRI से 6.5 करोड़ की लूट; सोनू सूद-खली को नोटिस

कानपुर, 25 दिसंबर 2025:

कानपुर में सामने आए 1500 करोड़ रुपये के मेगा निवेश ठगी कांड में नए खुलासे हो रहे हैं। ठगों ने ब्लूचिप कंपनी की अपनी रिलेशनशिप मैनेजर को भी नहीं बख्शा। लखनऊ निवासी नेहा सक्सेना से 17 लाख रुपये ठग लिए गए, जबकि बिहार के एनआरआई संदीप पांडेय से 6.5 करोड़ रुपये की ठगी हुई। दोनों ने कोतवाली थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। अब तक इस मामले में 17 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

जापान से दुबई तक फैला ठगों का जाल मुख्य आरोपी रविंद्रनाथ सोनी और उसके साथियों ने दुबई, शारजाह, मलेशिया, जापान, फ्रांस सहित कई देशों के 700 से अधिक लोगों से निवेश के नाम पर करीब 1500 करोड़ रुपये की ठगी की है। लोगों को हर महीने 2.5 से 3 प्रतिशत रिटर्न का लालच देकर पैसा निवेश कराया गया। ठगों ने गारंटीड रिटर्न स्कीम और सेल्फ ट्रेडिंग का झांसा दिया। यह मामला तब उजागर हुआ जब दिल्ली के मालवीय नगर निवासी रविंद्रनाथ सोनी को एक छोटी ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया और पूछताछ में बड़ा घोटाला सामने आया। पुलिस और एसआईटी जांच में जुटी हुई है।

कंपनी की मैनेजर भी ठगी का शिकार डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि नेहा सक्सेना ब्लूचिप कंपनी में रिलेशनशिप मैनेजर थीं। ठगों ने उन्हें भी रिटर्न स्कीम में निवेश का लालच देकर 17 लाख रुपये ठग लिए। जब उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा तो बहाने बनाए गए। नेहा ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत की, जिस पर रविंद्रनाथ सोनी और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसी तरह गोपालगंज (बिहार) के एनआरआई संदीप पांडेय से कई किस्तों में 6.5 करोड़ रुपये निवेश के नाम पर ले लिए गए। संदीप की तहरीर पर अलग एफआईआर दर्ज हुई।

सेलिब्रिटी प्रमोशन पर पुलिस की नजर ठगों ने अपनी स्कीम को विश्वसनीय बनाने के लिए प्रमोशनल इवेंट आयोजित किए, जिसमें अभिनेता सोनू सूद, रेसलर द ग्रेट खली, विवेक ओबरॉय, डिनो मोरिया और दीपिका पादुकोण जैसी हस्तियों को आमंत्रित किया गया। पुलिस ने सोनू सूद और खली को पहले ही नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच में इनकी भूमिका की पड़ताल की जा रही है।

पुलिस निवेशकों से अपील कर रही है कि अगर उन्होंने भी इस स्कीम में पैसा लगाया है तो आगे आएं और शिकायत दर्ज कराएं। ठगी के शिकार लोग अब कानपुर पुलिस से संपर्क कर रहे हैं, जिससे मामले की गहराई और बढ़ रही है।