बस्ती, 25 दिसंबर 2025:
स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का लालच देकर जालसाजों ने बड़ा फर्जीवाड़ा रचा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक लिंक के जरिए बस्ती सहित कई जिलों में 539 पदों पर भर्ती के नाम पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जालसाजों ने पदों के नाम, योग्यता, वेतनमान और यहां तक कि साक्षात्कार की तिथि तक जारी कर दी है। कई अभ्यर्थियों ने 300 रुपये फीस जमा कर आवेदन भी कर दिया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसे पूरी तरह फर्जी करार दिया है।
कई जिलों में फैला जाल फर्जी वैकेंसी में बस्ती में 111, गाजीपुर में 120, गोंडा में 109, बलिया में 100 और प्रतापगढ़ में 99 पद दिखाए गए हैं। बस्ती में एलटी के 10, स्टाफ नर्स के 13, फार्मासिस्ट के 8, केयर टेकर के 9, वार्ड ब्वाय के 15, सेल्स मैनेजर के 7, क्लर्क के 8, सिक्योरिटी गार्ड के 12, एंबुलेंस ड्राइवर के 10 और चपरासी के 7 पदों पर भर्ती बताई गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर और साक्षात्कार 23 फरवरी 2026 बताया गया है।
सोनी त्रिपाठी, निखिल समेत कई अभ्यर्थी फीस जमा कर रजिस्ट्रेशन नंबर ले चुके हैं। आवेदन के बाद वेबसाइट पर ‘थैंक यू’ मैसेज आता है और साइट बंद हो जाती है।
विभाग ने दी चेतावनी मामला तब सामने आया जब कुछ अभ्यर्थियों ने स्वास्थ्य विभाग से वैकेंसी की पुष्टि की। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने स्पष्ट किया कि जिले में कोई पद रिक्त नहीं है। केवल बहादुरपुर सीएचसी में एक एलटी पद के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिसकी तिथि भी समाप्त हो चुकी है। विभाग में भर्ती एनएचएम या डूडा के जरिए होती है, जिसमें अखबारों में विज्ञापन या जेम पोर्टल का इस्तेमाल किया जाता है।
सीएमओ ने कहा, “यह भर्ती पूरी तरह फर्जी है। विधिक सलाह लेकर कार्रवाई की जाएगी।” जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी लोगों से जालसाजों से सतर्क रहने की अपील की है।
लोगों से अपील: सतर्क रहें स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि सरकारी भर्तियों की जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट या विज्ञापनों से लें। ऑनलाइन फीस मांगने वाली किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अगर कोई ठगी का शिकार हुआ है तो तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।
यह मामला साइबर ठगी का एक और उदाहरण है, जहां बेरोजगारों को नौकरी का लालच देकर ठगा जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस