January 12, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

यूपी: आकाश आनंद के पिता बनने पर मायावती ने दी बधाई, बेटी को बहुजन मिशन के लिए समर्पित करने की इच्छा का किया स्वागत

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और अपने उत्तराधिकारी आकाश आनंद को पुत्री के जन्म पर हार्दिक बधाई दी है। मायावती ने आकाश की उस इच्छा का भी भरपूर स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को बहुजन समाज के मिशन के प्रति समर्पित करने की बात कही है।

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनन्द को पुत्री के रूप में परिवार में नई सदस्य की प्राप्ति पर सभी लोगों में खुशी की लहर है तथा उनके लिए इससे भी ज्यादा हर्ष व गौरव की बात यह है कि आकाश ने अपनी बेटी को माननीय बहनजी की तरह ही बहुजन समाज के मिशन के प्रति समर्पित करने के लिए तैयार करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका भरपूर स्वागत।”

उन्होंने आगे लिखा कि मां और बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। परिवार में नए मेहमान के आगमन से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी उत्साह का माहौल है।

बता दें कि मायावती ने आकाश आनंद को बसपा का उत्तराधिकारी घोषित किया हुआ है। आकाश पार्टी के विस्तार और संगठन मजबूती के लिए देशभर में सक्रिय हैं। यह घटना बहुजन आंदोलन के लिए नई पीढ़ी की तैयारी का प्रतीक मानी जा रही है।

(स्रोत: एवं अन्य रिपोर्ट्स, दिनांक 25 दिसंबर 2025)