March 23, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

यूपी के नवनियुक्त सूचना आयुक्तों को आवंटित किए गए मंडल, जानें- किसे, कहां की जिम्मेदारी मिली

यूपी के नव नियुक्त सूचना आयुक्तों को कार्य आवंटित कर दिया गया है। सूचना आयुक्त सुधीर कुमार सिंह को बरेली और चित्रकूट मंडल, गिरजेश कुमार चौधरी को लखनऊ मंडल, डा. दिलीप कुमार अग्निहोत्री को कानपुर और बस्ती मंडल का प्रभार सौंपा गया है।

इसी तरह पदुम नारायण द्विवेदी को वाराणसी और सहारनपुर मंडल, स्वतंत्र प्रकाश को फैजाबाद और देवीपाटन मंडल, मोहम्मद नदीम को इलाहाबाद और मिर्ज़ापुर मंडल की जिम्मेदारी दी गई है।

सूचना आयुक्त राजेन्द्र सिंह को गोरखपुर और झांसी मंडल, शकुंतला गौतम को मुरादाबाद और आजमगढ़ मंडल, राकेश कुमार को मेरठ मंडल तथा वीरेन्द्र प्रताप सिंह को आगरा और अलीगढ मंडल का प्रभार सौंपा गया है।

बीते बुधवार को मुख्य सूचना आयुक्त आर के विश्वकर्मा के साथ ही 10 सूचना आयुक्तों को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शपथ दिलाई थी।