मेरठ |
मेरठ के बागपत बाईपास स्थित एक कॉलेज के पार्क में छात्राओं के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्राएं एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींच रही हैं, थप्पड़ और लात-घूंसे मार रही हैं। यह घटना करीब एक महीने पुरानी बताई जा रही है, लेकिन अब वायरल होने से हड़कंप मच गया है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कॉलेज पार्क में बैठी एक छात्रा पर अचानक दो अन्य छात्राएं हमला बोल देती हैं। हमलावर बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिराती हैं और लात-घूसों से पीटती हैं। कुछ दूरी पर तीन अन्य छात्राएं मिलकर एक और छात्रा पर थप्पड़ों की बौछार कर रही हैं। वहां मौजूद दर्जनों छात्र-छात्राएं सिर्फ तमाशबीन बने खड़े रहे, किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। पीड़ित छात्राएं खुद को बचाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं।
यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले परतापुर बाईपास स्थित एक अन्य कॉलेज में बीबीए परीक्षा देने आई छात्रा की बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद कॉलेज ने आरोपी छात्रा को निष्कासित कर दिया था। शिक्षण संस्थानों में ऐसी अनुशासनहीनता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
कॉलेज प्रशासन का पक्ष कॉलेज के मीडिया हेड अजय चौधरी ने बताया कि वीडियो उनके संस्थान का लगता है और छात्राएं कॉलेज की ही हैं, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना एक महीने पुरानी है, जब कॉलेज में कई अन्य महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्र बने थे। अभी तक किसी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं आई है और न ही महिला प्रकोष्ठ में कोई मामला दर्ज हुआ। फिर भी कॉलेज अपने स्तर पर जांच कराएगा और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करेगा।
पुलिस का कहना है कि यदि शिकायत मिलती है तो मामला दर्ज कर जांच की जाएगी। विशेषज्ञों ने ऐसी घटनाओं पर चिंता जताई है और कॉलेजों में बेहतर निगरानी व काउंसलिंग की जरूरत बताई है।

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस