प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए लखनऊ परिक्षेत्र से कुल 500 बसों का संचालन किया जाएगा। इनमें से 50 बसें रिजर्व में रखी जाएंगी, जबकि अमृत स्नान पर्वों पर अतिरिक्त 100 बसें चलाई जाएंगी। इससे लाखों श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने में आसानी होगी।
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज में दो अस्थायी बस स्टेशन बनाए गए हैं – बेलाकछार और झूंसी-पटेलनगर। इन स्टेशनों से बसों का सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
बेलाकछार अस्थायी बस अड्डे की व्यवस्था
- रायबरेली डिपो से 110 बसें
- चारबाग से 80 बसें
- अवध बस अड्डे से 50 बसें
- आलमबाग टर्मिनल से 30 बसें
- बाराबंकी से 30 बसें कुल: 300 बसें (205 निगम की, 95 अनुबंधित)
झूंसी-पटेलबाग अस्थायी बस स्टेशन की व्यवस्था
- कैसरबाग बस डिपो से 75 बसें (25 रिजर्व)
- उपनगरीय डिपो से 10 बसें
- हैदरगढ़ से 90 बसें (65 संचालन, 25 रिजर्व) कुल: 200 बसें (150 निगम की, 50 अनुबंधित)
इस तरह कुल 500 बसें श्रद्धालुओं की सेवा में लगेंगी। निगम ने अनुबंधित बसों को भी शामिल कर व्यवस्था को मजबूत किया है।
परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि माघ मेला श्रद्धा और आस्था का बड़ा केंद्र है, इसलिए किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अमृत स्नान के प्रमुख पर्वों पर अतिरिक्त बसें चलाकर भीड़ को हैंडल किया जाएगा। श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस