उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बर्फीली हवाओं और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रविवार रात से शुरू हुई ठंड सोमवार को और बढ़ गई, जब पूरे दिन ओस की फुहारें पड़ती रहीं। इससे गलन इतनी बढ़ गई कि लोग ठिठुरते नजर आए। अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी कम है।
कलेक्ट्रेट परिसर और सड़कों के किनारे लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश करते दिखे। तरबगंज निवासी सुभाष चंद्र ने बताया कि कचहरी आने के लिए रास्ते में तीन जगह अलाव तापना पड़ा, तभी यहां पहुंच सके। इसी तरह कटरा बाजार से आए दीनदयाल ने कहा कि बाइक चलाना मुश्किल हो रहा है। अलाव ही एकमात्र सहारा बन गया है।
ट्रेन सेवाएं प्रभावित कोहरे और ठंड के कारण रेल यातायात बुरी तरह बाधित रहा। सोमवार को 6 ट्रेनें पूरी तरह निरस्त रहीं, जबकि 11 ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं। निरस्त ट्रेनों में मुंबई बांद्रा टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, गोरखपुर पैसेंजर और गोंडा-सीतापुर पैसेंजर की एक जोड़ी शामिल हैं। देरी से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में बाघ एक्सप्रेस (15 घंटे), गोरखधाम सुपरफास्ट (12 घंटे), बिहार संपर्क क्रांति (साढ़े 11 घंटे) और वैशाली एक्सप्रेस (पौने 5 घंटे) देरी से गोंडा पहुंचीं। यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ठंड में इंतजार करना पड़ा।
बच्चों पर ठंड का असर ठंड का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। कोल्ड डायरिया, बुखार और उल्टी-दस्त के मामले बढ़ गए हैं। मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रेन वार्ड में सोमवार को 8 बच्चे भर्ती थे। परिजन उन्हें कंबल और शॉल ओढ़ाकर बचाव करते नजर आए। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आफताब आलम ने सलाह दी कि बच्चों को हमेशा गर्म कपड़े पहनाएं और कोई समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
फसलों पर मिश्रित प्रभाव कृषि उपनिदेशक डॉ. प्रेम कुमार ठाकुर के अनुसार, कोहरा और पाला गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है, इससे विकास अच्छा होगा। लेकिन दलहन और फूल वाली फसलों को नुकसान हो सकता है। तिलहन फसलों की सुरक्षा के लिए किसानों को नीम ऑयल का छिड़काव करने की सलाह दी गई है।
जिला प्रशासन शीतलहर से निपटने के लिए अलर्ट पर है। जरूरतमंदों के लिए अलाव और राहत सामग्री की व्यवस्था की जा रही है। ठंड से बचाव के लिए लोगों को गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेने की अपील की गई है।

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस