
एसटीएफ मेरठ ने यूपी पेपर लीक मामले में गुरुग्राम से रिसॉर्ट मालिक को गिरफ्तार किया। इसी व्यक्ति के रिसॉर्ट में एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पेपर पढ़वाया गया था। एसटीएफ मेरठ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि नेचर वैली रिजॉर्ट के मालिक सतीश धनकड़ को देर रात मेरठ एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
वहीं इससे पहले मामले में मेरठ एसटीएफ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनकी रिमांड भी मंजूर हो गई है। एसटीएफ की मेरठ इकाई के एएसपी बृजेश कुमार सिंह के अनुसार पांच आरोपियों का रिमांड मिला है, उनमें टीसीआई ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी मिर्जापुर के शिवम गिरि, भदोही निवासी रोहित पांडेय, प्रयागराज निवासी अभिषेक शुक्ला, बिहार निवासी डॉ. शुभम मंडल और मोनू को 10 दिन के लिए रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। कोर्ट से पांच दिन का रिमांड स्वीकार किया गया है।
More Stories
एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के विपुल जैन को द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत
डीपीआईएएफ ने किया भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 का शानदार आयोजन
सविता समाज मिलकर बनाएंगे 2027 में सपा सरकार-पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी