September 15, 2024

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

नगर निगम 114 करोड़ से बनेंगी 94 सड़कें- नालियां, इन वार्डों को किया चिन्हित

गोरखपुर महानगर के वार्ड में टूटी सड़कों और जलभराव से निजात दिलाने के लिए नगर निगम 114 करोड़ रुपये से 94 सड़क-नालियों का निर्माण कराएगा। आचार संहिता लागू होने से पहले ही निगम ने इन कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिया था। हालांकि यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी।

लेकिन बरसात के मौसम को देखते हुए नाला-नाली निर्माण का कार्य कराया जाएगा, ताकि आम लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े।

त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत शहर के 41 वार्डों में अलग-अलग जगह सड़क और नाली निर्माण कार्य होने हैं। इसमें 114 करोड़ रुपये की लागत आएगी। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका शिलान्यास किया था।

नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान

ने बताया कि जलभराव की समस्या न आए, इसके लिए नाली निर्माण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। सड़क का काम जून के बाद शुरू होगा।

About The Author

error: Content is protected !!