
बसालतपुर में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बसालतपुर में बीते बुधवार की रात्रि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। घटना के संबंध में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बसालतपुर की है। यहां के निवासी अमरेश कुमार चतुर्वेदी ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि उनके बरामदे में दो साइकिल व बोरियों में भरा गेहूं रखा था। बुधवार की रात्रि चोर उनके यहां पहुंचे और दोनों साइकिल व गेंहू चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका वहीं प्रभारी कोतवाल शादाब आलम ने बताया कि मामला संज्ञान में है और प्रकरण की जांच हल्का दरोगा अजय सिंह कर रहे हैं ।
102 total views