January 20, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

मुख्तार की मौत के बाद पुलिस अलर्ट, बढ़ी गश्त- देर रात तक चली जांच, सुबह भी मुस्तैद पुलिस

बांदा जेल में सजा काट रहे माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत की खबर सामने आते ही गोरखपुर में भी पुलिस अलर्ट हो गई है। मिश्रित आबादी में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। बृहस्पतिवार रात में प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने चेकिंग भी शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस अफसर इसे चुनाव को लेकर अलर्ट बता रहे हैं।

दरअसल, शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस सामान्यत: अलर्ट रहती है। इसी बीच मऊ से विधायक, सांसद रहे माफिया मुख्तार की मौत से हलचल बढ़ सकती है। इसे देखते हुए ही पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।

Police alert after Mukhtar's death, increased patrolling
आजमगढ़ सीमा से जुड़े गोरखपुर के बड़हलगंज में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

बृहस्पतिवार की रात करीब 11 बजे विश्वविद्यालय चौराहे के पास पुलिस ने चेकिंग की। वहीं, रेती चौक, उर्दू, नखास, गोरखनाथ आदि इलाकों में भी पुलिस सक्रिय रही। इधर, शुक्रवार की सुबह भी पुलिस की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में मुस्तैद रही। सुबह से ही अलग-अलग इलाकों में गश्त बढ़ा दी।