
गोरखपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपमिश्रित कच्ची शराब के निष्कर्षण व विक्रय एवं अपराध की रोकथाम अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी व०उ०नि० राजघाट संजय कुमार गुप्ता जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चौकी प्रभारी कुँवर गौरव सिंह द्वारा 200 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब व 100 ग्राम यूरिया एवं 150 ग्राम नौसादर के साथ अभियुक्त 1. वीरू सिंह पुत्र कलटन निवासी मोहनापुर चौहान टोला थाना शाहपुर गोरखपुर 2. रेनु गुप्ता पत्नी विद्यानंद गुप्ता निवासी बधिक टोला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं0 313/2022 धारा 272 आईपीसी व 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. वीरू सिंह पुत्र कलटन निवासी मोहनापुर चौहान टोला थाना शाहपुर गोरखपुर
2. रेनु गुप्ता पत्नी विद्यानंद गुप्ता निवासी बधिक टोला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर गोरखपुर
बरामदगी-
200 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब 150 ग्राम नौसादर 100 ग्राम यूरिया
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1-उपनिरीक्षक कुँवर गौरव सिंह थाना राजघाट गोरखपुर
2-कांस्टेबल अर्जुन शर्मा थाना राजघाट गोरखपुर
2-महिला कांस्टेबल अनिता यादव थाना राजघाट गोरखपुर
3- महिला कांस्टेबल सुमन सिंह चौहान थाना राजघाट गोरखपुर
108 total views