प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में एक अप्रैल सोमवार से नया सत्र 2024-25 शुरू होने जा रहा है। इसी के साथ स्कूल खुलने का समय भी बदल जाएगा और स्कूल सुबह आठ बजे से खुलेंगे। परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से नए सत्र की पढ़ाई शुरू होती है। शुक्रवार तक पिछले सत्र की कक्षा एक से आठ तक की परीक्षाएं आयोजित कर परिणाम वितरित किया जा चुका है।
अब नई कक्षा में बच्चों की एक अप्रैल से पढ़ाई होगी। वहीं कक्षा एक में प्रवेश के लिए स्कूल चलो अभियान भी शुरू किया जायेगा।विद्यालय एक अप्रैल से सुबह नौ बजे की जगह आठ बजे से खुलेंगे और दो बजे तक चलेंगे, जबकि अभी तक यह टाइमिंग सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक थी। दूसरी ओर, इस बार पहला दिन बच्चों का बिना किताब के बीतेगा। क्योंकि अधिकतर जगह पर अभी विभाग की ओर से किताबें नहीं पहुंचाई जा सकी हैं। जानकारी के अनुसार किताबें न्याय पंचायत स्तर तक पहुंची है। यहां से एक-दो दिन में स्कूल पहुंचेंगी।
माध्यमिक स्कूलों का भी समय बदला
यूपी के माध्यमिक स्कूलों का भी समय बदला गया है। एक अप्रैल को ईस्टर मंडे होने की वजह से माध्यामिक विद्यालयों में अवकाश है। दो अप्रैल से विद्यालय बदले हुए समय पर खुलेंगे। बदला हुए समय के अनुसार स्कूलों का टाइम सुबह 8 बजकर 50 मिनट से दोपहर दो बजकर 50 मिनट तक होगा।
More Stories
41 लाख लूट का मामला : इंस्पेक्टर और धर्मेंद्र ने व्यापारियों को कानूनी कार्रवाई की दी थी धमकी
नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ मामला
साप्ताहिक बाजार में युवक पर हमला कर नकदी छीनी, पुलिस हिरासत में आरोपी