March 23, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

बदमाशों ने बाइक सवार को मारी गोली, सिर को पार कर गई; मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में छाता कोतवाली के पास मंगलवार देर रात बाइक सवार युवक की बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। युवक अपने दोस्त के साथ बाइक पर पीछे बैठा था। बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया ा

छाता कोतवाली क्षेत्र के सिंगू थोक निवासी प्रेम सिंह चौधरी अपने साथी रत्न सिंह के साथ पेप्सी कम्पनी से ड्यूटी करके घर लौट रहा था। छाता कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर आगरा-दिल्ली हाईवे पर होटल टॉप मोस्ट के सामने पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने प्रेम सिंह के सिर पर असलाह सटाकर गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाइक सवार फरार

इसकी सूचना रत्न सिंह ने प्रेम के परिवार व पुलिस को दी। पुलिस मृतक को केडी मेडिकल कॉलेज में ले गई। वहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय व एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने घटनास्थल का मुआयना किया। मामले की जांच और हत्या के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है।