November 10, 2024

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

नकली नोटों के साथ पूर्व राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी सहित दो गिरफ्तार, दो फरार

मुजफ्फरनगर जनपद में पूर्व नेशनल खिलाड़ी फुलेंद्र उर्फ कोच को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

पुलिस के अनुसार नुमाइश कैंप निवासी पूर्व नेशनल खिलाड़ी फुलेंद्र उर्फ कोच को उसके साथी सहारनपुर के गांव नवादा निवासी  सद्दाम के साथ 77,500 नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि एटीएस सहारनपुर और एसओजी की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी पुल से दोनों को गिरफ्तार किया है। सभी नोट 500 रुपये के हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में दो आरोपी अभी इस मामले में फरार हैं।