
बाँदा
अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश माननीय प्रियंका गांधी एवं प्रांतीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की सहमति से अशरफ उल्ला पप्पूरम्पा को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ का प्रांतीय सचिव नियुक्त किया गया है। तथा रमेश चंद्र गुप्ता को जिला अध्यक्ष एवं इंद्रेश जड़िया जी को उद्योग व्यापार मंडल का शहर अध्यक्ष बनाया गया है इन सभी का कैम्प कांग्रेस कार्यालय में स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अशरफ उल्ला रम्पा ने कहा वह व्यापारियों से जुड़कर उनकी समस्याएं देखेंगे वपार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। रमेश चंद गुप्ता ने कहा व्यापारी वर्ग तबाह है महंगाई से आम आदमी त्रस्त है इनकी परेशानी नहीं देखी जा रही।
पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा आज व्यापारी बेहाल है व्यापार चौपट है छोटा कारोबारी भुखमरी का शिकार है।सिमाखान ने कहा महिला की इज्जत आबरू जानमाल सुरक्षित नहीं है कार्यक्रम में सै0अल्तमश हुसैन प्रदेश सचिव ,श्री बी लाल प्रदेश सदस्य मुमताज अली, डॉ के पी सेन प्रांतीय महासचिव, अशोक वर्धनप्रदेश सचिव, राजेश कुमार गुप्ता ,संदीप जैन ,नाथूराम सेन,राम प्रसाद पाल सिंह, पीपी चौरसिया, रईस भाई अब्बा,राजू गुप्ता ,नासिर मंसूरी, बाबू मंसूरी ,शमी अहमद, इरफान खान, सुखदेव गांधी ,शिवाकांत मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे।
163 total views
2 thoughts on “नवनियुक्त पदाधिकारियों का कांग्रेस कैम्प कार्यालय बाँदा में हुआ स्वागत ”