December 12, 2024

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

Basti News : फंदे से लटका मिला किशोरी का शव

नगर बाजार (बस्ती)। अठदमा गांव की किशोरी का गांव के बाहर पेड़ की डाल से लटका शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, अठदमा निवासी 15 वर्षीय शिवानी पुत्री नंदू बृहस्पतिवार की दोपहर घर से बिना कुछ बताए गांव के बाहर बाग में गई थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई तो परिजन तलाश करने लगे। मगर, वह नहीं मिली। शाम को उसकी बहन ढूंढते हुए गांव के बाहर बाग में गई तो उसकी नजर पेड़ की डाल से दुपट्टे के सहारे लटक रही शिवानी पर पड़ी। यह देखकर उसने शोर मचाया।
शोर सुनकर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रमोद कुमार राय, थाना प्रभारी नगर जयवर्धन सिंह व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से नमूने एकत्रित किए। संवाद