
नशे में धुत था कार चालक, हिरासत में लिया गया
झांसी। बृहस्पतिवार की दोपहर नवाबाद थाना इलाके में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के पास बेकाबू कार की टक्कर से ऑटो में सवार वृद्ध की मौत हो गई। जबकि, ऑटो चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। कार सवार शराब के नशे में धुत था। उसे हिरासत में लिया गया है।
पुलिया नंबर नौ निवासी रेलवे से सेवानिवृत्त रामप्रसाद रायकवार (70) अपने पोते अनमोल के साथ बाजार से खरीदारी कर स्टेशन से होते हुए घर की ओर जा रहे थे। ऑटो में पांच सवारियां और बैठी हुई थीं। ऑटो पुलिया नंबर नौ निवासी सुनील कुमार चला रहा था। दोपहर तकरीबन ढाई बजे जैसे ही ऑटो सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के पास पहुंचा, सामने से आ रही कार ने उसमें टक्कर मार दी। ऑटो पलट गई, उसमें किनारे की ओर बैठे रामप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, मृतक का नाती अनमोल, ऑटो चालक सुनील, अंजुलिका व गजेंद्र कुमार घायल हो गए। ऑटो में सवार दो अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आईं। इलाइट चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह राजावत ने बताया कि कार चालक को पुलिस अपने साथ ले आई थी। दूसरे पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है।
More Stories
युवक ने तमंचे के साथ स्टेज पर लगाए ठुमके, जयमाला के दौरान नशे में लहराया भी, गिरफ्तार
एक साथ मां-बेटे के शव उठे तो छलक आंसू,मां के हाथों मारे गए मासूम की मौत का कारण स्पष्ट नहीं
पति ने कर ली खुदकुशी-घर के सामने ही पेड़ से झूलता मिला शव,बच्चों संग मायके गई थी पत्नी