बर्डघाट रामलीला कमेटी के व्यावसायिक इस्तेमाल समेत कई बिंदुओं की शिकायतों की जांच अभी चल ही रही थी कि यह विवाद अब थाने तक पहुंच गया है। राजघाट थाने में सराफा मंडल के अध्यक्ष गणेश वर्मा की तहरीर पर पार्षद लाली गुप्ता के पति दिनेश गुप्ता पर रंगदारी और धमकी देने का केस पुलिस ने दर्ज किया है।
आरोप है कि बिना वजह रामलीला कमेटी को बदनाम किया जा रहा है और महीना मांगा जा रहा है। रामलीला कमेटी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हैं।
एक पक्ष से वार्ड संख्या 69 की पार्षद लाली गुप्ता के पति दिनेश गुप्ता ने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ रामलीला परिसर की जमीन और हॉल का व्यावसायिक इस्तेमाल करने और गंदगी फैलाने सहित कई आरोप लगाकर सीएम के पोर्टल पर शिकायत कर दी। शासन के निर्देश पर इसकी जांच शुरू करा दी गई है।
जांच अभी चल ही रही है कि इसी बीच अब कमेटी के पदाधिकरियों ने पार्षद के पति पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करा दिया है। राजघाट पुलिस को गणेश वर्मा ने बताया कि वार्ड संख्या 69 की पार्षद लाली गुप्ता के पति दिनेश गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि भी हैं।
वह सर्राफा मंडल व रामलीला कमेटी को बदनाम करने के लिए प्रतिदिन अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं। मानहानि करने के लिए फर्जी पर्चा छपवाकर उसे भी बांटते रहते हैं। 24 जून की शाम 6:45 बजे के करीब सराफा मंडल के पदाधिकारी हरिद्वार वर्मा, कृष्णकांत वर्मा के साथ बाजार में घूम रहे थे। तभी दिनेश गुप्ता हाथ में झोला लिए मिल गए।
More Stories
Gonda News: मई में होने वाली थी युवती की शादी, गहने लेकर घर से चली गई
श्रमजीवी यूनियन के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष को डायरी पेन भेंटकर किया सम्मानित
खाकी हुई दागदार रक्षक सिपाही महिला पर साथ रहने का बना रहा था दबाव इंकार करने पर कर दी घिनौनी हरकत