
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड पर सुल्तानपुर जाला गांव के निकट रविवार की देर शाम को कुत्ते से टकराकर बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर गए। इससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
रविवार देर शाम कुंडवल निवासी शुभम तिवारी (22) पुत्र भीमशंकर तिवारी निवासी अपने साथी नाहरपुर थाना गुरुबक्सगंज निवासी तनुज तिवारी (28) के साथ बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में सुल्तानपुर जाला के निकट उनकी बाइक कुत्ते से टकरा गई, जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए
। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। वहीं तनुज तिवारी की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्राॅमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की
More Stories
जय गुरु देव संगठन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष व दूरदर्शी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी योगेन्द्र श्रीवास्तव हुए पंचतत्व में विलीन
गौरा चौकी गोंडा: निजी अस्पताल में गंभीर लापरवाही, नौ महीने की गर्भवती महिला का गर्भपात
सीमा मेक ओवर ब्यूटी अकेडमी का शानदार शुभारंभ: ग्रामीण लड़कियों के लिए आत्मनिर्भरता की नई राह