
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड पर सुल्तानपुर जाला गांव के निकट रविवार की देर शाम को कुत्ते से टकराकर बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर गए। इससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
रविवार देर शाम कुंडवल निवासी शुभम तिवारी (22) पुत्र भीमशंकर तिवारी निवासी अपने साथी नाहरपुर थाना गुरुबक्सगंज निवासी तनुज तिवारी (28) के साथ बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में सुल्तानपुर जाला के निकट उनकी बाइक कुत्ते से टकरा गई, जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए
। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। वहीं तनुज तिवारी की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्राॅमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की
More Stories
गोंडा : समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बने रईस अहमद उर्फ बब्बू
गोंडा: थाना खोड़ारे में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक किया, हेल्पलाइन नंबर्स व पंपलेट वितरित
भावाजीतपुर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी कई सुविधाएं