
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड पर सुल्तानपुर जाला गांव के निकट रविवार की देर शाम को कुत्ते से टकराकर बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर गए। इससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
रविवार देर शाम कुंडवल निवासी शुभम तिवारी (22) पुत्र भीमशंकर तिवारी निवासी अपने साथी नाहरपुर थाना गुरुबक्सगंज निवासी तनुज तिवारी (28) के साथ बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में सुल्तानपुर जाला के निकट उनकी बाइक कुत्ते से टकरा गई, जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए
। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। वहीं तनुज तिवारी की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्राॅमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की
More Stories
अक्षय गुप्ता ने होली खेलने से मना किया तो अभिषेक उर्फ छोटू ने मार दी गोली
मनकापुर गोंडा: दोषियों को फाँसी की सजा व मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रूपए व सरकारी नौकरी की मांग
Gonda News: पीड़ित परिवार को न्याय न मिला तो प्रदेश में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बड़े पैमाने पर करेगा आंदोलन-प्रदीप तिवारी