लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड पर सुल्तानपुर जाला गांव के निकट रविवार की देर शाम को कुत्ते से टकराकर बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर गए। इससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
रविवार देर शाम कुंडवल निवासी शुभम तिवारी (22) पुत्र भीमशंकर तिवारी निवासी अपने साथी नाहरपुर थाना गुरुबक्सगंज निवासी तनुज तिवारी (28) के साथ बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में सुल्तानपुर जाला के निकट उनकी बाइक कुत्ते से टकरा गई, जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए
। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। वहीं तनुज तिवारी की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्राॅमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की
More Stories
निर्ममता से युवती का कत्ल,होटल स्टाफ को भनक तक न लगी; सामने आई दिल दहलाने वाली तस्वीरें
Mankapur News: हाथ बांधकर बिसुही नदी में कूदीं दो बहनें, मौत
अब एक क्लिक में बड़े डाक्टर होंगे आपके पास,अब कस्बे में भी करा सकेंगे शहर के डॉक्टरों से इलाज