June 23, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

पति के अफेयर्स पर जरीना ने तोड़ी चुप्पी:घर के बाहर क्या करते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, आदित्य मुझसे बहुत प्यार करते हैं

एक्टर आदित्य पंचोली कई बार अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में रहे हैं। पूजा बेदी और कंगना रनोट समेत कई एक्ट्रेस के साथ उनके अफेयर की खबरें रही हैं। अब शादी के 38 साल के बाद एक्ट्रेस जरीना वहाब ने पति आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों पर बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि आदित्य किसी के साथ सीरियस नहीं होंगे, क्योंकि वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं।

जरीना वहाब ने नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में पति आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बात की। उन्होंने कहा- पहले मुझे अफेयर की अफवाहें सुनकर थोड़ा बुरा लगता था, फिर मैं उन पर हंस भी देती थी। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था कि वो बाहर क्या करते है? घर में हमेशा एक अच्छे पति और पिता की तरह रहें। मेरे लिए बस यही काफी था। अगर वो अपने अफेयर घर लाते, तभी मुझे तकलीफ होती।

जरीना वहाब ने आगे बताया- अगर मैं इन सभी चीजों को बहुत गंभीरता से लेती और लड़ाई करती तो मुझे तकलीफ होती। मैं खुद से प्यार करती हूं, मैं तकलीफ नहीं सहना चाहती थी। हालांकि, लोग मुझ पर तरस खाकर कहते थे कि अपने रिश्ते और अच्छी जिंदगी ना जीने की वजह से दुखी हैं। मैंने कभी भी किसी की बातों को गंभीरता से नहीं लिया। क्योंकि मुझे पता था कि वह कभी किसी और के साथ सीरियस नहीं होंगे, क्योंकि वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं।

बता दें कि आदित्य पंचोली और जरीना वहाब पहली बार 1986 में एक फिल्म की सेट पर मिले थे। इस मुलाकात के 15-20 दिन के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों सूरज पंचोली और बेटी सना पंचोली के पेरेंट्स हैं।