
मनकापुर गोंडा
रविवार 31 अक्टूबर को बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर मनकापुर में लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश के लिए कुर्बान होने वाले सपूतों के सम्मान में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर अमर शहीदों की गौरव गाथा उपस्थित लोगों द्वारा गाई गई, और उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन समर्पित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत मनकापुर के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष पंडित राम हौसिला शर्मा रहे। कार्यक्रम में भोजपुरी गायक मेही लाल यादव गांधी आश्रम तथा राम कुमार द्वारा देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया गया। कार्यक्रम में नगर के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों, स्थानीय नागरिकों, महिलाओं तथा अन्य लोग काफी तादात में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में पूजा मन मोहिनी, राजेश, गुड्डू, शिवा प्रदर्शनी, बल्लू, दिव्यदर्शनी, निशा शर्मा, कल्लू, शुभम, खुशी, मीना, सुलोचना, अमरदीप, राजदीप, डॉक्टर सतीश आर्य, डॉ धीरज श्रीवास्तव तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
132 total views