
लखनऊ, 24 अगस्त 2025
बलिया में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता श्रीलाल सिंह पर स्थानीय भाजपा नेता मुन्ना बहादुर सिंह द्वारा जूते से हमला करने की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के विरोध में पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने कड़ा रुख अपनाया है और सोमवार को प्रदेशभर के दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंता काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी भाजपा नेता को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।
लखनऊ के फील्ड हॉस्टल में रविवार को पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक में इस घटना की कड़ी निंदा की गई। अभियंताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर अपनी मांगें रखीं। एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता मुन्ना बहादुर सिंह ने अनाधिकृत रूप से अधीक्षण अभियंता श्रीलाल सिंह के कार्यालय में घुसकर उन पर जूते से हमला किया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता की। इस मामले में श्रीलाल सिंह ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है, और पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है।
अभियंताओं ने कहा कि बिजली आपूर्ति संसाधनों पर निर्भर होती है, और किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से होना चाहिए था। उन्होंने इसे भाजपा नेता की सोची-समझी साजिश करार देते हुए कहा कि इस तरह के हमले अभियंताओं के लिए काम करना मुश्किल कर देंगे। एसोसिएशन ने मांग की है कि दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, क्योंकि उन्हें लक्षित कर हमले किए जा रहे हैं।
बैठक में मौजूद एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी केन, कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, अनिल कुमार, हरिश्चंद्र वर्मा, बिंदा प्रसाद, अजय कनौजिया, रामकिंकर, सुशील कुमार वर्मा, एमके अहिरवार और प्रभाकर सिंह ने ऊर्जा प्रबंधन पर भी दलित व पिछड़े वर्ग के कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रबंधन राम शब्द, महेंद्र सिंह, लोकेश कुमार और प्रशांत सिंह जैसे दलित अभियंताओं के मामलों में भी उदासीन रहा है।
अभियंताओं ने ऊर्जा मंत्री और कार्पोरेशन प्रबंधन की चुप्पी पर भी नाराजगी जताई और मांग की कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदेशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा।
More Stories
मसकनवा के रानीजोत में काली माई मंदिर के पास गंदगी का अंबार, ग्रामीणों में रोष
जुलूस-ए-गौसिया शरीफ की तैयारियों को लेकर जामिया हशमतिया में बैठक, अमन व शांति का पैगाम होगा मुख्य उद्देश्य
मुस्लिम युवाओं के खिलाफ FIR को लेकर विरोध तेज, ‘आई लव मोहम्मद’ लिखना अपराध नहीं: आशिक-ए-मुस्तफा