
लखनऊ विधानसभा मे रहे वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय बृजेंद्र प्रताप सिंह तृतीय पुण्यतिथि तिथि29दिसंबर को उनके पैत्रिक गांव सोहनी मै अधिकारी एव नेतागण रहेंगे मौजूद
औरैया
जनपद के तहत तहसील बिधूना के एक छोटे से गांव सोहनी से निकल कर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाकर लखनऊ की विधानसभा तक का सफर तय किया तथा पिछले तीन साल पहले अचानक उनकी मृत्यु हो गई थी।तभी से हर साल उनके भाई अनिल कुमार सिंह अरूण कुमार सिंह शैलेंद्र सिंह तथा उनके बेटे कानपुर मण्डल के वरिष्ठ पत्रकार एव राष्ट्रीय टीम योगी सपोटर सघ भारतीय जनता पार्टी के पृदेश सचिव तथा कानपुर नगर इटावा कननौज के जिला पृभारी ठाकुर अवधेश कुमार सिंह तथा उनकी बेटी औरैया की दबंग पत्रकार अनुपमा सेगर एव भतीजे ठाकुर नीरज सेगर उनकी याद में हर साल पुण्यतिथि पैत्रिक गांव सोहनी मे आयोजित कर उन्हें याद करते हैं ।विगत वर्षों की तरह इस साल भी यह कार्यक्रम होगा जिसमे औरैया जनपद के वरिष्ठ अधिकारी गण तथा राज्य सभा सासद श्रीमती गीता शाक्य उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री माननीय लाखन सिंह राजपूत जी औरैया भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिह जिला पंचायत सदस्य मंजू सेंगर पब्लिक डिग्री कालेज की प्रबंधक श्रीमती रचना सेंगर अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राणा बिधूना नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमारबिधूना ब्लाक प्रमुख आदर्श सेगर तथा औरैया जिलाधिकारी महोदय औरैया पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा बिधूना विधानसभा से भाजपा विधायक की पुत्री रिया शाक्य एवं उनकी प्यारी बहन अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती माला श्रीवास्तव जी तथा डॉक्टर प्रवीण सक्सेना डाक्टर श्याम नरेश दुबे डॉ पदम सिंह भाजपा नेता अनिल शुक्ला तथा उनके एकलोते दामाद अविनाश सिह विशेन उर्फ दीपक सहित औरैया जनपद के समस्त उनके पत्रकार साथी मौजूद रहेंगे जिसकी तैयारियां शुरू हो गईं हैं।
153 total views
1 thought on “लखनऊ विधानसभा मे रहे वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय बृजेंद्र प्रताप सिंह तृतीय पुण्यतिथि तिथि29दिसंबर को उनके पैत्रिक गांव सोहनी मै अधिकारी एव नेतागण रहेंगे मौजूद”