January 11, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज: चांद पर जाने से पहले यूपी की खराब सड़कों को ठीक करो

लखनऊ

 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने हमीरपुर जिले की खराब सड़कों का मुद्दा उठाते हुए भाजपा पर करारा तंज कसा।

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा: “चाँद पर बाद में जाइएगा; माननीय भाजपाइयों पहले उप्र के हमीरपुर के छानी, गऊघाट, मजरा परसदवा डेरा के चाँद की सतह जैसे ऊबड़खाबड़ मिट्टी के रास्ते को पक्की सड़क बनाकर छानी-भुलसी संपर्क मार्ग से जोड़ दीजिए, ग्रामवासियों पर अति कृपा होगी।”

इस पोस्ट में अखिलेश ने एक अखबार की कटिंग भी शेयर की, जिसमें भारत के अंतरिक्ष मिशन और चंद्रयान से जुड़ी खबरें छपी थीं। उनका इशारा केंद्र सरकार के चंद्र मिशन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की ओर था, जबकि राज्य में ग्रामीण इलाकों की सड़कें चांद की सतह जैसी ऊबड़-खाबड़ बनी हुई हैं।

हमीरपुर जिले के छानी, गऊघाट और मजरा परसदवा डेरा क्षेत्र के ग्रामीणों की शिकायत लंबे समय से है कि उनके गांव का मिट्टी का रास्ता पक्का नहीं होने से आवागमन में भारी दिक्कत होती है। बारिश में कीचड़ और धूल से लोगों का जीना मुहाल हो जाता है। अखिलेश के इस तंज से भाजपा सरकार की विकास योजनाओं पर सवाल उठ रहे हैं कि बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स की बात करने वाली सरकार बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान क्यों नहीं दे रही।

भर्ती घोटालों पर भी साधा निशाना इससे पहले अखिलेश यादव ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा रद्द होने के मामले में योगी सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं रद्द करने से समस्या हल नहीं होगी, बल्कि भाजपा की नीतियों में नौकरियां देना ही शामिल नहीं है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि आगामी चुनावों में भाजपा के खिलाफ वोट करें और सरकार बदलकर अपना भविष्य सुरक्षित करें।

अखिलेश के इस तंज से यूपी की सियासत में फिर गरमा गई है। भाजपा की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन ग्रामीण विकास और सड़क निर्माण के मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है।

(यह खबर अखिलेश यादव के आधिकारिक पोस्ट और की रिपोर्ट पर आधारित है।)