
जिले में प्रथम आगमन पर उमड़ा जनसैलाब भीड़ देख गदगद हुए राष्ट्रीय सचिव

गोंडा
सोमवार को गोंडा जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जन सैलाब तब देखने को मिला जब जिले में राष्ट्रीय सचिव का पद पाने के बाद रईश अहमद अपने गृह जनपद लौटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा के गृह जनपद गोंडा आगमन पर सपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह फूल माला पहनाने के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया
गोंडा में उमड़े जनसैलाब से श्री रईश अहमद की लोकप्रियता ने सबका मन मोह लिया और देर रात तक लोगों ने जमकर स्वागत किया
स्वागत कार्यक्रम के दौरान घाघरा में सपा नेता मसूद आलम द्वारा, बालपुर डाक्टर उस्मान की अगुवाई में, गोंडा में जबीउल्लाह की अगुवाई में, गोंडा बाईपास वसीम खान शकील अहमद, निसार अहमद की अगुवाई में, मनकापुर में जल बहादुर शकील शाहपुर, शर्फुद्दीन खान हशमती की अगुवाई में मनकापुर बाजार में उतरौला रोड पर राम कृपाल राहुल सोनी पूर्व चेयरमैन अमरचंद गुप्ता, श्रवण कुमार,सरोज मौर्या इमरान,गड़रही में पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह, मसकनवां में मोहम्मद शाहिद हाशमी, मोहम्मद उमर इस्माईल की अगुवाई में, मसकनवां बाजार में प्रदेश सचिव पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संजय विद्यार्थी जिला उपाध्यक्ष रामजीत निषाद राहुल मोदनवाल
मसकनवां अपने आवास पर पूर्व प्रमुख बिंद्रा शुक्ल
सिंगार घाट पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूराम यादव तथा सुभासपा विधानसभा प्रभारी महेश राजभर, रामबचन राजभर,जोखन राजभर, हथियागढ में नजीर मोहम्मद,जमाल अहमद, इरफान अहमद, गुरु बक्श राजभर, शहजाद अहमद , गौरा चौकी चौराहे पर पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ ओमप्रकाश सिंह,माहिम हुसैन उर्फ माहिम बाबा, इस्लाम प्रधान, अब्दुल अजीज निसार अहमद, मौलाना अब्दुल रहमान, मौलाना अता कादरी पूर्व प्रधान अकरम इरफान अहमद,जमाल अहमद, क्षेत्र पंचायत सादिक, सिकंदर, घनश्याम सिंह,अल्लन,नदीम, मनीष श्रीवास्तव,राम गोपाल प्रजापति,पिंटू मौर्या,दिलीप वर्मा, जिला सचिव अल्पसंख्यक सभा बाबर हुसेन विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा महबूब अहमद, विनोद गुप्ता, पप्पू मोदनवाल,नीबर मोदनवाल, अशोक अग्रहरि, मुस्लिम खान, डॉ गयासुद्दीन खान, डॉ अब्दुल मन्नान, जमाल सहित हजारों की संख्या में लोगों ने स्वागत किया।
102 total views