
भारतीय पर्वतीय महासभा द्वारा मनाई गई सुभाष चंद्र बोस जयंती और उठाई गई 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश की मांग
आज भारतीय पर्वतीय महासभा के प्रधान कार्यालय पंतनगर कॉलोनी खुर्रम नगर में कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा उपाध्यक्ष डी के डालाकोटी जी की अध्यक्षता में मनाई गई सुभाष चंद्र बोस जी की १२५ जयंती। इस मौके पर महासभा के सदस्य द्वारा सुभाष चंद्र बोस जी को श्रद्धांजलि दी गई एवं महासभा के उपाध्यक्ष श्री डीके डालाकोटी ने कहा नेताजी के आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे वहीं इसी मौके पर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए 23 जनवरी को देशनायक दिवस मनाने एवं राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की।
महासभा के मुख्य संरक्षक श्री पान सिंह भंडारी ने कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने की 125 वी जयंती पर भारत कृतज्ञता पूर्वक श्रद्धांजलि देता है स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपने उग्र प्रतिबद्धता दिखाने के लिए उन्होंने आजाद हिंद के गठन जैसे साहसी कदम उठाएं यह उन्हें राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं उनके आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। महासभा के सदस्यों द्वारा कहा गया नेताजी के प्रति उनके योगदान पर हर भारतीय को गर्व है। महासभा के मुख्य संयोजक श्री ललित मोहन जोशी जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नमन करते हुए उनके असाधारण देश प्रेम अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी मातृभूमि के लिए उनके अद्वितीय त्याग तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
महासभा के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा महासभा के सदस्य श्रीमती अर्चना बोरा कि पूज्य माता जी का अचानक देहांत पर 2 मिनट की शोक सभा भी रखी गई महासभा के सदस्यों द्वारा श्रीमती अर्चना बोरा की माता जी को भी श्रद्धांजलि प्रदान की गई।
महासभा के समस्त सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पीतांबर भट्ट जी की यथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
महासभा की कार्यकारिणी सदस्यों में मुख्य संरक्षक श्री पान सिंह भंडारी , मुख्य संयोजक श्री ललित मोहन जोशी , संयोजक श्री कैलाश उपाध्याय, उपाध्यक्ष श्री डीके डालाकोटी,महासचिव श्री डॉक्टर अनुपम सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष श्री नवीन चौधरी, सचिव श्री नरेंद्र फर्त्याल, संयुक्त सचिव श्री विपिन सिंह, कार्यालय प्रभारी श्री दिनेश उप्रेती, सहकार्य प्रभारी डॉ अमित पांडे, कार्यकारिणी सदस्य श्री मोहन सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहें
180 total views