
तिलहर के दोदराजपुर रामलीला कमेटी की करतूत आई सामने
18 लाख में रास्ता देने के लिए हुआ था प्लाटरों से कमेटी के लोगों से सौदा
प्लाटरो का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
शाहजहांपुर
तिलहर आपको अवगत कराते चलें 2 मार्च को ने रामलीला के पैड पर उप जिलाधिकारी तिलहर को प्रार्थना पत्र देने वाले पप्पू बाबा का एक वर्जन पत्रकारों ने चलाया था ।पप्पू बाबा ने वीडियो में कमेटी के #सोनू खन्ना पर रास्ता देने पर गंभीर आरोप लगाए थे इस पर सोनू खन्ना पत्रकारों पर बौखला गए ।और उदय वीर सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी एवं गंदी गंदी गालियां देने लगे । सोनू खन्ना ने कहा कि प्लाटरों से मिलकर तुम्हें तुम्हारे साथी धर्मपाल राजपूत को जान से मरवा देंगे
फोन पर जान से मार देने की धमकी देने वालों के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। यह मामला 3 मार्च की सुबह करीब 9 बजे का था, उदय वीर को एक नं से काल आया कॉलर ने अपना नाम बताकर सीधे पत्रकार से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी कालर ने कहा कि तुमने तिलहर के दोदराजपुर में रामलीला मैदान की खबर कैसे चलाई। उससे पहले भी उक्त व्यक्ति ने कहा तुम मुझे एवं प्लाटिंग करने वालों को जानते नहीं हो दवंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। तुम्हारी पत्रकारिता 2 मिनट में निकल जाएगी ।
मामले में कोतवाली पुलिस ने पत्रकार की तहरीर में नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। इस प्रकरण से आक्रोशित पत्रकारों ने थाने में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग भी की थी। कोतवाल उमेश सिंह सोलंकी ने तहरीर व ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर आरोपी युवकों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था, विधिक कार्रवाई की जा रही है।
60 total views
1 thought on “तिलहर के दोदराजपुर रामलीला कमेटी की करतूत आई सामने”
Comments are closed.