
लहरपुर सीतापुर
कोतवाली क्षेत्र ताल गांव में प्रह्लाद कुमार कनौजिया पुत्र स्वर्गी छिमाया राम निवासी चांदपुर पोस्ट परसेंडी कोतवाली ताल गांव जिला सीतापुर का निवासी है प्रार्थी ने कोतवाली ताल गांव में प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया है की तालगांव बिजली उपकरण केंद्र में उसने बिजली ना आने की समस्या को लेकर समूह में बिजली की जानकारी मांगी थी जिसमें जिसमें जेई ओमकार सिंह आग बबूला हो गए वह प्रह्लालाद कुमार के फोन पर कॉल करके अभद्र भाषा का प्रयोग किया कहां तुम बहुत बड़े पत्रकार और नेता बनते हो और मुझे अभद्र गालियां दी और जानमाल की धमकी देते हुए फोन को काट दिया। प्रह्लाद कुमार का कहना है कि मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंची है कोतवाली प्रभारी तालगांव से कार्रवाई की मांग की है प्रार्थी पहलाद कुमार बिंदु बिंदु प्रकाश समाचार पत्र सीतापुर ब्यूरो चीफ है उनका कहना है की जेई ओमकार वर्मा का कहना है कि तुम्हारे जैसे सैकड़ों पत्रकार देखते हैं जो करना है कर लो कहकर फ़ोन काट दिया । प्रह्लाद कुमार ने जेई पर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है
159 total views