काशी विश्वनाथ धाम के बाद अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से धार्मिक पर्यटन ने और परवाज भर दिया है। रोजाना करीब तीन लाख से अधिक पर्यटक काशी पहुंच रहे हैं। पर्यटन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 के जनवरी और फरवरी महीने के 60 दिन में एक करोड़ 59 लाख से अधिक पर्यटक काशी पहुंचे।
आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2023 में जनवरी और फरवरी महीने में करीब 82 लाख पर्यटक वाराणसी पहुंचे थे। साल 2024 में पर्यटकों की संख्या में दोगुनी हुई है। उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत के मुताबिक काशी में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसमें देशी विदेशी दोनों पर्यटक शामिल हैं। काशी आ रहे पर्यटकों की पहली प्राथमिकता श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ के अलावा गंगा आरती और नौकायन जरूर शामिल होता है।
वर्ष 2024 में आए पर्यटक
जनवरी 72 लाख
फरवरी 87 लाख
वर्ष 2023 में आए पर्यटक
जनवरी 42 ला
फरवरी 40 लाख
More Stories
निर्ममता से युवती का कत्ल,होटल स्टाफ को भनक तक न लगी; सामने आई दिल दहलाने वाली तस्वीरें
Mankapur News: हाथ बांधकर बिसुही नदी में कूदीं दो बहनें, मौत
अब एक क्लिक में बड़े डाक्टर होंगे आपके पास,अब कस्बे में भी करा सकेंगे शहर के डॉक्टरों से इलाज