July 27, 2024

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

औरंगाबाद और गोवा की उड़ानें दो जुलाई से शुरू, तीन हजार से शुरू होगा किराया, शेड्यूल जल्द

इंडिगो की अमौसी एयरपोर्ट से नागपुर, औरंगाबाद होते हुए गोवा की कनेक्टिंग उड़ानें दो जुलाई से शुरू होंगी। इनका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जल्द बुकिंग खोल दी जाएगी। इनका किराया तीन से पांच हजार रुपये के बीच होगा।

इंडिगो की फ्लाइट 6ई 7462 सुबह 7.30 बजे लखनऊ से रवाना होकर सुबह 9.20 बजे नागपुर पहुंचेगी। यहां से विमान सुबह 9.40 बजे उड़ान भरकर सुबह 11 बजे औरंगाबाद पहुंचेगा। फिर वहां से सुबह 11.30 बजे रवाना होकर दोपहर डेढ़ बजे गोवा पहुंचेगा।

वापसी में गोवा से फ्लाइट 6ई-7467 दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर शाम 4.10 बजे औरंगाबाद और वहां से शाम 4.40 बजे उड़ान भरकर शाम 6.10 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसके बाद नागपुर से शाम 6.30 बजे रवाना होकर रात सवा आठ बजे लखनऊ पहुंचेगी।

वंदे भारत में एसी ठप होने पर हंगामा

अयोध्या से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में एसी कूलिंग ठप होने से नाराज यात्रियों ने शनिवार को चारबाग स्टेशन पर हंगामा किया। नाराज यात्रियों ने ट्रेन के कोच का दरवाजा खोल दिया और प्लेटफॉर्म पर उतरकर एसी सही कराने की मांग पर अड़ गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने यात्रियों को बड़ी मुश्किल से समस्या समाधान का आश्वासन देकर शांत कराया। इसके बाद ट्रेन रवाना की गई। इससे ट्रेन कानपुर 25 मिनट देरी से पहुंची।

ट्रेन संख्या 22425 वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से दिल्ली जा रही थी। ट्रेन की एसी चेयरकार कोच सी-3 में एसी कूलिंग ठप थी। ट्रेन अयोध्या से दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर शाम सवा पांच बजे चारबाग स्टेशन पहुंची थी। यात्री सुधांश मिश्रा ने बताया कि अयोध्या से रवाना होने के बाद कोच के एसी में दिक्कत शुरू हो गई थी। इसकी शिकायत क्रू से की गई, लेकिन ट्रेन रवाना कर दी गई। चारबाग पहुंचने पर यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया और ट्रेन से उतरकर एसी सही कराने की मांग पर अड़ गए। स्टेशन प्रशासन ने बताया कि सीनियर डीएमई मौके पर पहुंचे थे, यात्रियों से बात कर समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। उसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

About The Author

error: Content is protected !!