गोरखपुर के गुलरिहा थाने में इलाके के एक गांव की युवती ने अपनी बड़ी बहन के देवर पर शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि देवर ने मध्य प्रदेश के जबलपुर बुलाकर अपने फ्लैट में भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
शादी का दबाव बनाने पर युवती को विश्वास दिलाने के लिए स्टेशन ले जाकर मांग में सिंदूर भर दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने गुलरिहा थाने में खजनी उनवल निवासी देवर मनीष प्रजापति के खिलाफ 22 मई को केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक गुलरिहा इलाके के एक गांव की युवती की बड़ी बहन की शादी खजनी इलाके के उनवल में हुई है। बहन के देवर मनीष प्रजापति से आते-जाते युवती की पहचान बढ़ गई। आरोप है कि युवक प्रेमजाल में फंसाकर युवती से बातचीत करने लगा और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब भी वह युवती के घर जाता उसे शादी करने का दिलासा देकर दुष्कर्म करता रहा। संवाद
More Stories
निर्ममता से युवती का कत्ल,होटल स्टाफ को भनक तक न लगी; सामने आई दिल दहलाने वाली तस्वीरें
Mankapur News: हाथ बांधकर बिसुही नदी में कूदीं दो बहनें, मौत
अब एक क्लिक में बड़े डाक्टर होंगे आपके पास,अब कस्बे में भी करा सकेंगे शहर के डॉक्टरों से इलाज