
गोरखपुर के गुलरिहा थाने में इलाके के एक गांव की युवती ने अपनी बड़ी बहन के देवर पर शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि देवर ने मध्य प्रदेश के जबलपुर बुलाकर अपने फ्लैट में भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
शादी का दबाव बनाने पर युवती को विश्वास दिलाने के लिए स्टेशन ले जाकर मांग में सिंदूर भर दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने गुलरिहा थाने में खजनी उनवल निवासी देवर मनीष प्रजापति के खिलाफ 22 मई को केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक गुलरिहा इलाके के एक गांव की युवती की बड़ी बहन की शादी खजनी इलाके के उनवल में हुई है। बहन के देवर मनीष प्रजापति से आते-जाते युवती की पहचान बढ़ गई। आरोप है कि युवक प्रेमजाल में फंसाकर युवती से बातचीत करने लगा और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब भी वह युवती के घर जाता उसे शादी करने का दिलासा देकर दुष्कर्म करता रहा। संवाद
More Stories
एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के विपुल जैन को द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत
डीपीआईएएफ ने किया भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 का शानदार आयोजन
सविता समाज मिलकर बनाएंगे 2027 में सपा सरकार-पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी