गोरखपुर के गुलरिहा थाने में इलाके के एक गांव की युवती ने अपनी बड़ी बहन के देवर पर शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि देवर ने मध्य प्रदेश के जबलपुर बुलाकर अपने फ्लैट में भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
शादी का दबाव बनाने पर युवती को विश्वास दिलाने के लिए स्टेशन ले जाकर मांग में सिंदूर भर दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने गुलरिहा थाने में खजनी उनवल निवासी देवर मनीष प्रजापति के खिलाफ 22 मई को केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक गुलरिहा इलाके के एक गांव की युवती की बड़ी बहन की शादी खजनी इलाके के उनवल में हुई है। बहन के देवर मनीष प्रजापति से आते-जाते युवती की पहचान बढ़ गई। आरोप है कि युवक प्रेमजाल में फंसाकर युवती से बातचीत करने लगा और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब भी वह युवती के घर जाता उसे शादी करने का दिलासा देकर दुष्कर्म करता रहा। संवाद

More Stories
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
शामली में बढ़ते फर्जी प्रोफेशन वाले फ्रॉड विवाह: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले ड्राइवर-किसान-मजदूर