दिल्ली में करीब एक सप्ताह पहले गायब हुई तलाकशुदा महिला का होटल में शव मिला है। वहीं, उसके दोस्त का शव पटौदी इलाके में रेलवे ट्रैक पर मिला है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। महिला की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा।
राज पार्क इलाके से करीब एक सप्ताह पहले गायब हुई 28 साल की तलाकशुदा महिला की पश्चिम विहार स्थित एक होटल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। महिला की पहचान काजल के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि होटल के कमरे को उसके दोस्त जोधपुर निवासी सुरेंद्र ने बुक करवाया था। उसका शव 15 दिसंबर की शाम गुरुग्राम के पटौदी इलाके में रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।महिला की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। काजल अपने परिजनों के साथ मंगोलपुरी आर ब्लॉक में रहती थी। परिवार में मां, तीन भाई और दो बहनें हैं। काजल का सात साल का बेटा है। परिवार वालों ने बताया कि काजल की 2014 में जोधपुर राजस्थान के रहने वाले रवि से शादी हुई थी। 2022 में उनका तलाक हो गया। काजल निजी कंपनी में काम करती थी। इसी दौरान एक युवक सुरेंद्र से उसकी दोस्ती हो गई। घटना से एक माह पहले उसका सुरेंद्र से झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह मंगोलपुरी इलाके में अपनी मां के पास आ गई।
परिवार वालों के मुताबिक, साक्षी नाम की उसकी सहेली ने 14 दिसंबर को उसको फोन कर अपने बच्चे के जन्मदिन पर बुलाया। इसके बाद से काजल लापता हो गई। परिवार वालों ने 16 दिसंबर को मंगोलपुरी थाने में गुमशुदगी की शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही थी, इसी दौरान 17 दिसंबर को काजल का शव पश्चिम विहार स्थित एक होटल से मिला। पुलिस ने उसके बिसरा को जांच के लिए भेजा है। हालांकि परिवार वालों ने काजल के गले और चेहरे पर निशान होने की बात कही है।
शुरुआती जांच में पता चला कि काजल के दोस्त सुरेंद्र ने पश्चिम विहार स्थित होटल बुक किया था, जहां 14 दिसंबर की देर रात काजल पहुंची थी। अगले दिन सुबह में सुरेंद्र वहां से चला गया। सुरेंद्र के नहीं आने पर 17 दिसंबर को होटल कर्मियों ने पुलिस को कमरे का दरवाजा नहीं खुलने की शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से काजल का शव मिला। सुरेंद्र की तलाश करने के दौरान पुलिस को 15 दिसंबर की शाम गुरुग्राम के पटौदी इलाके में रेलवे ट्रैक पर उसके शव मिलने की जानकारी मिली। आशंका है कि सुरेंद्र ने ही काजल की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है।
More Stories
खाकी हुई दागदार रक्षक सिपाही महिला पर साथ रहने का बना रहा था दबाव इंकार करने पर कर दी घिनौनी हरकत
दिल्ली में महिला सम्मान योजना शुरू,अरविंद केजरीवाल ने खुद कराया रजिस्ट्रेशन
सुबह-सुबह पहनता था पुलिस की वर्दी, पूरे दिन करता था वसूली, महीने भर में कर ली इतनी कमाई