February 19, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

पांच तहसीलदार और 13 नायब तहसीलदार को चेतावनी

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने राजस्व वादों के समय पर निस्तारण में हो रही देरी को गंभीरता से लेते हुए तहसील अधिकारियों पर कार्रवाई की है। शुक्रवार को पांच तहसीलदारों और 13 नायब तहसीलदारों को चेतावनी पत्र जारी किया। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को भी ऐसे मामलों की निगरानी करते हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

नायब तहसीलदार कटरा बाजार अनु सिंह, नायब तहसीलदार करनैलगंज अल्पिका वर्मा, नायब तहसीलदार परसपुर सुभद्र प्रसाद, नायब तहसीलदार हलधरमऊ राम प्रताप पांडेय, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार, नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव खरगूपुर, तहसीलदार गोंडा रंजन वर्मा को चेतावनी दी गई है। इसके अतिरिक्त नायब तहसीलदार धानेपुर अहमद हसन, नायब तहसीलदार बिरवा अतुल कुमार पाल, नायब तहसीलदार डिक्सिर अनुराग पांडेय, नायब तहसीलदार नवाबगंज संतोष कुमार यादव, नायब तहसीलदार बेलसर जय शंकर सिंह, तहसीलदार न्यायिक तरबगंज अनीश सिंह, नायब तहसीलदार बभनीपायर चंदर जायसवाल, नायब तहसीलदार मनकापुर अनिल कुमार तिवारी और तहसीलदार मनकापुर सत्यपाल सिंह को भी चेतावनी दी गई है।